उत्तराखंड के हल्द्वानी और नैनीताल में पुलिस अफसर बदले गए

157
हल्द्वानी में उपद्रव के बाद सुरक्षा बल की अतिरिक्त तैनाती
उत्तराखंड में अपर पुलिस अधीक्षक ( एएसपी ASP ) स्तर के अधिकारियों की नई  तैनाती के आदेश दिए गए हैं . उत्तराखंड सरकार के गृह विभाग ने यह ताज़ा आदेश जारी करते हुए नैनीताल ज़िले में एएसपी के दो पदों पर नई नियुक्ति की है .  उत्तराखंड का गृह विभाग मुख्यमंत्री पुकार सिंह धामी के पास है .

14 जनवरी  को जारी इन आदेशों के मुताबिक़ प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस ) के अधिकारी प्रकाश चंद को हल्द्वानी का नया एएसपी ( asp haldwani ) तैनात किया गया है. वह इससे पहले  देहरादून स्थित  द्वितीय इंडिया रिज़र्व बटालियन ( 2 Bn IRB)में  उप सेना नायक ( deputy commandant ) के ओहदे  पर थे. इसी आदेश के मुताबिक एएसपी हरबंस सिंह को हल्द्वानी (नगर ) से हटाकर  नैनीताल का एएसपी ( asp nainital ) बनाया गया है .

तबादला आदेश

उपरोक्त अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नए पद की जिम्मेदारियां गृहण करने को कहा गया है .

यूं तो इन तबादलों को पुलिस के रूटीन तबादला आदेश का हिस्सा कहा जाता है लेकिन इन्हें हाल ही में हल्द्वानी में हुए उपद्रव के मद्देनजर भी देखा जा रहा है , यह हिंसा हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही के दौरान भड़की थी जिसमें पांच लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे .

हल्द्वानी हिंसा ( haldwani violence ) में  घायलों में बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों की थी. इस हिंसा के दौरान जमकर पथराव तो  हुआ ही था उपद्रवियों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे . यूं  ऐसी हिंसा की आशंका की रिपोर्ट पहले ही मिल  गई थी और पुलिस प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी भी पूरी की थी. बावजूद इसके हिंसा का व्यापक स्तर पर होना पुलिस की आलोचना का कारण बना