पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की विदाई परेड एनपीएल में होगी

229
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को आज विदाई परेड में सलामी दी जायेगी. पुलिस रस्मों के साथ ये आयोजन किंग्सवे कैम्प स्थित न्यू पुलिस लाइंस में होगा. उन्हीं के बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव उनसे राजधानी की पुलिस की कमान भी लेंगे हालांकि ये फिलहाल उनका अतिरिक्त कार्यभार होगा.

भारतीय पुलिस सेवा के एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के अधिकारी अमूल्य पटनायक की विदाई परेड शनिवार को दोपहर बाद की जायेगी. मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले आईपीएस अधिकारी अमूल्य पटनायक को 30 जनवरी 2017 को आईपीएस आलोक वर्मा की जगह दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था और आलोक वर्मा का समय से पहले ही तबादला करके केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में निदेशक बनाया गया था.

15 जनवरी 1960 को जन्मे अमूल्य पटनायक को इसी साल जनवरी में रिटायर होने था लेकिन दिल्ली में विधान सभा चुनाव के कारण लागू चुनाव आचार संहिता और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुरू हुए आन्दोल के कारण, उनकी जगह नये अधिकारी की तैनाती सम्भव नहीं थी इसलिए उन्हें एक माह का सेवा विस्तार दिया गया था.