पगली पुलिस ने पहले चौंकाया, फिर रुलाया और फिर केक कटवाया

386
पंचकुला पुलिस ने सीनियर सिटीजन करण पुरी, जो कि अकेले रहते हैं, का जन्मदिन मनाया.

दुनिया भर में फैले नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण की रोकथाम में सबसे अगली पंक्ति में रहने वाली पुलिस अजब गजब सी कहानियाँ बना रही है. एक ऐसी ही भावुक घटना का गवाह बना चंडीगढ़ से सटा पंचकुला, जहां करण पुरी के यहाँ दनदनाता हुआ पहुंचा महिला पुलिस का दस्ता. 69 वर्षीय करण पुरी बड़े से अपने घर में अकेले थे और लॉक डाउन के कारण घर में बोर हो रहे थे. बोरियत दूर करने के लिए बाहर कभी कभी चहल कदमी कर लेते हैं. मकान के गेट पर अचानक पेट्रोलिंग करती पुलिस टीम को पहुंचे देख वो चौंक गये और उनके लगा कि कुछ गड़बड़ हुई हैं. शायद पुलिसवाले उन्हें डांट लगाने आये हैं. लेकिन जैसे ही गेट पर पहुंचे तो माजरा समझ आया और भावुक हो उठे श्री पुरी की आँखों से आंसू रोकने के लिए खासी कोशिश करनी पड़ी. इसके बाद जो हुआ वो कभी न भुला पाने वाला जन्मदिन का अनूठा सेलिब्रेशन था. जिसका वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि हज़ारों लोग करण पुरी के जन्मदिन की ‘केक कटिंग सेरेमनी’ के गवाह बनते चले गये.

ये है पंचकुला पुलिस जिसने सीनियर सिटीजन करण पुरी का जन्मदिन मनाकर उनका दिन बना दिया.

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में बुक स्टोर चलाने वाले इसके मालिक करण पुरी ने मंगलवार यानि 28 अप्रैल को अपना जन्मदिन पंचकुला में घर के दरवाजे पर वही केक काट कर मनाया जिसे पुलिस की टीम अपने साथ लेकर आई थी और साथ ही लाई थी उन्हें पहनाने के लिए लाल रंग की बर्थडे कैप. ‘ हैप्पी बर्थ डे टू यू ….सर ..! …..लोकप्रिय गाना पुलिसकर्मियों ने गाया और बर्थडे ब्वाय ने केक काटा. सच में अद्भुत सुखद अहसास था करण पुरी के लिए, जो तब अकेले थे. उनके दो बेटे हैं जो आस्ट्रेलिया और दिल्ली में रह रहे हैं. लेकिन केक काटने से पहले भावुक हुए पुरी साहब की आँखें गीली हो चुकी थीं. खुद को संयमित करने के बाद रूमाल से आँखें पोंछी और फिर से पुलिस टीम के करीब आये जो हाथों में उनके लिए टोपी और केक लिए खड़ी गाना गा रही थी. केक लेकर पहुँचने वाली टीम की मुखिया थीं हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर नेहा जो पंचकुला के थाने की एसएचओ हैं. रुलाई तो इन चारों भावुक हुई महिला पुलिकर्मियों को भी आ गई थी.

असल में पुलिस को करण पुरी का जन्मदिन इस तरह से मनाने का आइडिया विशाल निझावन नाम के एक शख्स के 26 अप्रैल को किये गये उस ट्वीट से आया जो उन्होंने पंचकुला पुलिस को किया था. यानि जन्मदिन से दो दिन पहले किये गए इस संदेश में विशाल ने श्री पुरी के अकेलेपन का भी ज़िक्र किया था. 25 वर्षीय विशाल निझावन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र भी रहे हैं और इसी नाते श्री पुरी से उनकी जान पहचान हुई. मिलनसार प्रवृत्ति के करण पुरी अपने संपर्क में आने वाले छात्रों को समय समय पर गाइड भी करते हैं और मदद भी करते हैं. मदद के तौर पर तो उन्होंने एक बार विशाल को अपने घर में ही ठहरने की जगह दी थी और सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया था.