उत्तर प्रदेश पुलिस (uttar pradesh police ) में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से बुधवार को अलग अलग दो आदेश के तहत ट्रांसफर लिस्ट ( transfers list) जारी की गई. इसके तहत कुशीनगर और फतेहपुर जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किये गए . कुल मिलाकर राज्य सरकार ने 19 पुलिस अधिकारियों के तबादलों का ऐलान किया जिनमें आठ अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस – IPS)के और 11 पीपीएस (UP PPS) अधिकारी हैं.
आईपीएस के ट्रांसफर :
यूपी सरकार ( uttar pradesh government) ने बुधवार की सुबह आठ आईपीएस अधिकारियों ( ips officers ) का तबादला किया . इस आदेश के मुताबिक़ कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया जबकि धवल जायसवाल को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई.आईपीएस अजय कुमार को लखनऊ में 32वीं वाहिनी (पीएसी) में सेनानायक के पद पर तैनात किया गयाउदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) के पद पर लखनऊ में नियुक्त किया गया जबकि शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) के तौर पर मुख्यालय लखनऊ भेजा गया. द्धा नरेंद्र पांडेय को पीएसी की 38वीं वाहिनी ( 38 PAC) के सेनानायक ( commandant) के रूप में तैनात किया गया. विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त ( additional dcp) के पद पर भेजा गया।
यूपी सरकार ( uttar pradesh government) ने बुधवार की सुबह आठ आईपीएस अधिकारियों ( ips officers ) का तबादला किया . इस आदेश के मुताबिक़ कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया जबकि धवल जायसवाल को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई.आईपीएस अजय कुमार को लखनऊ में 32वीं वाहिनी (पीएसी) में सेनानायक के पद पर तैनात किया गयाउदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) के पद पर लखनऊ में नियुक्त किया गया जबकि शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) के तौर पर मुख्यालय लखनऊ भेजा गया. द्धा नरेंद्र पांडेय को पीएसी की 38वीं वाहिनी ( 38 PAC) के सेनानायक ( commandant) के रूप में तैनात किया गया. विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त ( additional dcp) के पद पर भेजा गया।
पीपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची में प्रमुख नाम इस तरह से हैं : अजय कुमार तृतीय को कन्नौज का अपर पुलिस अधीक्षक ( एएसपी ) तैनात किया गया. अशोक कुमार सिंह द्वितीय लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त तैनात किये हैं . बलरामाचारी दुबे को अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के पद पर अयोध्या में नियुक्त किया गया. अलका धर्मराज को मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय अभिसूचना) की जिम्मेदारी सौंपी गई.
उपसेनानायक के तौर पर दिनेश यादव को पीएसी की 41वीं वाहिनी ( pac 41 battalion ) गाजियाबाद में नियुक्त किया गया. कुमार रणविजय सिंह को मुरादाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर तैनात किया गया है जबकि अखिलेश भदौरिया को फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) का पद सौंपा गया है.
शिवराम यादव को मेरठ स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल ( police training school ) में अपर पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है. श्रीपाल यादव को लखनऊ मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) की जिम्मेदारी दी गई. शशि शेखर सिंह को लखनऊ में और सुशील कुमार सिंह (प्रथम) को संत कबीर नगर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया.