आन्ध्र प्रदेश कैडर से अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश ( -AGMUT-एजीएमयूटी) कैडर में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात जम्मू कश्मीर के अगले पुलिस महानिदेशक होंगे. फिलहाल उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस में विशेष महानिदेशक ( special director general ) नियुक्त किया गया है.
‘
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आज ( 15 अगस्त 20 24 ) जारी एक आदेश में कहा गया है कि नलिन प्रभात , जम्मू कश्मीर के वर्तमान पुलिस महानिदेशक आर आर स्वेन ( r r swain ) का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होने के बाद , 1 अक्तूबर से पुलिस प्रमुख को ओहदा संभालेंगे . वैसे श्री स्वेन को अगस्त 2024 में पूर्ण रूपेण पुलिस महानिदेशक बनाया गया था और इस पद पर उनकी तैनाती 30 सितंबर तक घोषित की गई थी. इससे पहले श्री स्वेन अतिरिक्त तौर पर डीजीपी के पड़ का काम सम्भाल रहे थे.इससे पहले 14 अगस्त को केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईपीएस नलिन प्रभात ( ips nalin prabhat ) को प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में भेजने को मंजूरी दी थी. श्री प्रभात को तुरंत प्रभाव से स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है . आदेश में कहा गया है कि नलिन प्रभात 1 अक्तूबर से जम्मू कश्मीर के पूर्ण रूपेण पुलिस महानिदेशक ( DGP ) का पद संभालेंगे .
‘
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आज ( 15 अगस्त 20 24 ) जारी एक आदेश में कहा गया है कि नलिन प्रभात , जम्मू कश्मीर के वर्तमान पुलिस महानिदेशक आर आर स्वेन ( r r swain ) का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होने के बाद , 1 अक्तूबर से पुलिस प्रमुख को ओहदा संभालेंगे . वैसे श्री स्वेन को अगस्त 2024 में पूर्ण रूपेण पुलिस महानिदेशक बनाया गया था और इस पद पर उनकी तैनाती 30 सितंबर तक घोषित की गई थी. इससे पहले श्री स्वेन अतिरिक्त तौर पर डीजीपी के पड़ का काम सम्भाल रहे थे.इससे पहले 14 अगस्त को केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईपीएस नलिन प्रभात ( ips nalin prabhat ) को प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में भेजने को मंजूरी दी थी. श्री प्रभात को तुरंत प्रभाव से स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है . आदेश में कहा गया है कि नलिन प्रभात 1 अक्तूबर से जम्मू कश्मीर के पूर्ण रूपेण पुलिस महानिदेशक ( DGP ) का पद संभालेंगे .