मेडक की एसपी चंदना दीप्ति मुख्यमंत्री के परिवार की बहू बनेंगी

1667
आईपीएस अधिकारी चंदना दीप्ति वर्दी में.

भारत के तेलुगु भाषी दो राज्यों में इन दिनों एक आईपीएस अधिकारी की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. चर्चा और फैली जब ये आईपीएस अपनी शादी का न्यौता देने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव से खुद मिलीं. अपनी सक्रियता और संवेदनशीलता की वजह से पहले से ही लोकप्रिय, भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच की इस अधिकारी की शादी को लेकर तो आशावादी प्रवृत्ति के बहुत से लोग दोनों पड़ोसी राज्यों तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश के रिश्तों में प्रगाढ़ता की वजह भी तलाश रहे हैं. वजह है आईपीएस वधू का होने वाला वर जो दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री के परिवार से है. आईपीएस अधिकारी हैं तेलंगाना के मेडक जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदना दीप्ति.

आईपीएस अधिकारी चंदना दीप्ति सादे लिबास में.

दरअसल, चंदना दीप्ति बुधवार को जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव से मिलने प्रगति भवन गईं थीं जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी शादी का ‘इनविटेशन कार्ड’ दिया था, उनकी शादी आन्ध प्रदेश के मुख्यमन्त्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के परिवार में हो रही है. इस तरह चंदना दीप्ति आन्ध्र प्रदेश की बहू होंगी.

आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट चंदना दीप्ति वारंगल की रहने वाली हैं लेकिन पढ़ाई लिखाई हैदराबाद में हुई है. चितूर स्थित गुड शेपर्ड इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल की छात्रा रही चंदना दीप्ति की लिखी कविताएँ भी चर्चा में रही हैं. अपराध, इश्क से लेकर पर्यावरण जैसे ज्वलंत मुद्दे भी उनकी कविताओं का केंद्र रहे हैं. सामाजिक सरोकारों को लेकर मुखर रहने वाली चंदना दीप्ति ने अपनी एक कविता में प्रेम के बारे में लिखा है, ‘ शुद्ध प्यार तो माँ की आँखों में दिखाई देता है जब वो अपने नवजात को देखती है.’ अपनी एक पोस्ट में उन्होंने बड़ों को सलाह दी है, “नौजवानों से ये न पूछो कि उन्होंने क्या किया? बल्कि पूछो कि वो क्या कर सकता है या क्या कर सकती है? ”

आम जनता के बीच अपने खुलेपन की छवि बना चुकी चंदना दीप्ति न सिर्फ सोशल मीडिया पर विभिन्न विषयों पर दिलचस्प, प्रेरक, ज्ञानवर्धक और जागरूकता वाली पोस्ट लिखने की शौक़ीन है, उन्होंने नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए भी सोशल मीडिया को ज़रिया बनाया. उन्होंने इसके लिए फेसबुक पर हैश टैग #AskMedakSP भी बनाया ताकि लोग उनसे सीधे सवाल कर सकें. मेडक में एसपी बनने से पहले आईपीएस चंदना दीप्ति तेलंगाना के अलग अलग जिलों में तैनात रही हैं.