दिल्ली पुलिस में कई स्पेशल कमिश्नर और डीसीपी बदले गए

176
दिल्ली पुलिस मुख्यालय

दिल्ली पुलिस में तैनात  भारतीय पुलिस सेवा के  एजीएमयूटी कैडर (agmut cadre) के कई बड़े अफसरों के तबादले किये गए हैं . दीपेन्द्र पाठक , एचजीएस धालीवाल , रविन्द्र सिंह यादव और समेत कई स्पेशल कमिश्नर रैंक के अधिकारियों तक के नाम  इस स्थानान्तरण सूची में  शामिल हैं. केंद्र शासित क्षेत्र राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी किए.

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ( dehi lg office) की तरफ से  जारी आदेश के मुताबिक़  विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था जोन I) दीपेन्द्र  पाठक (1990-बैच आईपीएस) को सुरक्षा इकाई में स्थानांतरित किया गया है. अब तक  अपराध शाखा के प्रभारी स्पेशल कमिश्नर रहे  रवींद्र सिंह यादव (1995-बैच आईपीएस) को  अब लॉ एंड ऑर्डर जोन I के प्रमुख होंगे.

स्पेशल कमिश्नर ( special commissioner)   एचजीएस धालीवाल (1997-बैच आईपीएस) को ट्रैफिक जोन II में स्थानांतरित किया  गया है और स्पेशल सीपी एसएस यादव (1997-बैच आईपीएस) को ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) में स्थानांतरित किया गया  है.  विशेष आयुक्त स्पेशल मधुप तिवारी (1995-बैच आईपीएस) लॉ एंड ऑर्डर जोन II के प्रमुख होंगे वहीँ  जबकि स्पेशल कमिश्नर  सागर प्रीत हुडा (1997-बैच आईपीएस) को पुलिस नियंत्रण कक्ष  (संचार) में स्थानांतरित कर दिया गया है. श्री हुडा को परसेप्शन मैनेजमेंट और मीडिया सेल डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार भी  दिया गया है.

1996 बैच आईपीएस अधिकारी स्पेशल कमिश्नर  शालिनी सिंह को क्राइम यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि स्पेशल सीपी आरपी उपाध्याय (1991-बैच आईपीएस) अब  स्पेशल सेल के प्रमुख होंगे.  वहीं स्पेशल सीपी वीरेंद्र सिंह (1991-बैच आईपीएस) का तबादला  लाइसेंसिंग यूनिट में किया गया है. स्पेशल सीपी के जगदेसन (1998-बैच आईपीएस) को ट्रैफिक जोन I के प्रमुख का प्रभार दिया गया है.

अब तक   प्रशिक्षण प्रभाग का नेतृत्व कर रही विशेष पुलिस कमिश्नर छाया शर्मा (1999-बैच आईपीएस) को एसपीयूडब्ल्यूएसी (महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई) और एसपीयूएनईआर (उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ( lg vinay kumar saxena)  ने 16 पुलिस उपायुक्त  (डीसीपी ) रैंक के अधिकारियों का भी तबादले के आदेश जारी किए हैं .

डीसीपी उषा रंगनानी (2011-बैच आईपीएस) को एयरपोर्ट यूनिट, इंजीत प्रताप सिंह (2011-बैच आईपीएस) को विजिलेंस यूनिट, प्रणव तायल (2011-बैच आईपीएस) को तकनीक और पीआई यूनिट के अतिरिक्त प्रभार के साथ विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है. संजय कुमार सैन (2011-बैच आईपीएस) को क्राइम ब्रांच, मनोज सी (2011-बैच आईपीएस) को स्पेशल सेल, गुगुलोथ अमृता (2011-बैच आईपीएस) को ईओडब्ल्यू, देवतोष कुमार सुरेंद्र (2011-बैच आईपीएस) को उपायुक्त  मुख्यालय II बनाया गया है. वह डीसीपी मुख्यालय III का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे. .

एम हर्ष वर्धन (2012-बैच आईपीएस) को मध्य जिले में, देवेश कुमार माल्हा (2012-बैच आईपीएस) को नई दिल्ली जिले में, रोहित मीना (2012-बैच आईपीएस) को दक्षिण-पश्चिम जिले में और राकेश पावरिया (2012-बैच आईपीएस) को दक्षिण-पश्चिम जिले में स्थानांतरित किया गया है.  अपूर्व गुप्ता (2013-बैच आईपीएस) को पूर्व जिला , सुरेंद्र चौधरी (2013-बैच आईपीएस) को शाहदरा जिला , अंकित कुमार सिंह (2013-बैच आईपीएस) को द्वारका जिला सौंपा गया है .