अरुणाचल प्रदेश में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले , जिलों के एसपी भी बदले

4
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ( प्रतीकात्मक फोटो )

अरुणाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में कई बड़े अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की गई हैं .  अरुणाचल प्रदेश के  मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता ने इस सिलसिले में गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की है . इसके मुताबिक़ उप महानिरीक्षक  (मुख्यालय) चिन्मय बिस्वाल को  उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण और संचालन) का अतिरिक्त पद दिया गया है.

हाल ही में पदोन्नत हुए डॉ. जॉय एन टिर्की  को  उप महानिरीक्षक (क्राइम/एसआईटी/सुरक्षा /डीजीपी के ओएसडी / अरुणाचल पुलिस हाउसिंग एवं कल्याण निगम लिमिटेड का महाप्रबंधक ) का पद दिया गया है जबकि सुमन नलवा को डीआईजीपी (इंटेलिजेंस/पीआरओ) के पद पर तैनात किया गया है.

पश्चिम सियांग के एसएसपी तुम्मे अमो को डीआईजीपी (आईसीआर) के पद पर तैनात किया गया है.  अपांग तमुत को डीआईजीपी (कल्याण) के पद पर तैनात किया गया है.क्राइम/एसआईटी के पुलिस अधीक्षक (  superintendent of police) शेखर प्रभुदेसाई को चिम्पू स्थित  एपीपी की  प्रथम बटालियन के कमान अधिकारी  के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

भारतीय पुलिस सेवा  ( indian police service ) के अधिकारी बीएल सुरेश और जी राम गोपाल नाइक के  राज्य में आने की संभावना है और उनको  क्रमशः एसपी ट्रैफिक और एसपी क्राइम/एसआईटी के पद पर तैनात किया गया है . कामले के एसपी कर्दक रीबा को एसएसपी तुम्मे अमो के स्थान पर पश्चिम सियांग के  एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

एसपी (चुनाव,  पीएचक्यू) तेची हनीर को कामले के एसपी के पद पर तैनात किया गया है. वहीं  एसपी (योजना) दुसु कलिंग को एआईजीपी (ऑपरेशन ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

 पश्चिम कामेंग के सहायक एसपी पवन कुमार यादव को बिचोम के एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार, तिरप के सहायक एसपी आदित्य सिंह को तिरप का अतिरिक्त एसपी नियुक्त किया गया है.