ये दृश्य सच में दिल को चीर देने वाला था. जो शख्स शुक्रवार की शाम तक गोवा राज्य की पुलिस के प्रमुख के तौर पर वहां के बाशिंदों की सुरक्षा की कमान सम्भाले हए था वो अब राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे महज़ दो फुट के उन अवशेष तक सिमट कर रह गया था जिन्हें पत्नी ने दोनों हाथ फैलाकर थाम रखा था. महज़ 36 घंटों में आईपीएस दम्पति प्रणब नंदा और सुंदरी नंदा के परिवार में सब कुछ उलट पुलट गया. 36 घंटे पहले तक कहां ये परिवार शादी की तैयारियों और आने वाली खुशियों की बात कर रहा था और कहां रविवार की सुबह परिवार के मुखिया को पंचतत्व में विलीन करने आया हुआ था.
दिल्ली में लोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में आईपीएस अधिकारी प्रणब नंदा को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे ज़्यादातर लोग हैरान थे. ‘बेहद मिलनसार शख्सियत के मालिक आईपीएस प्रणब नंदा इस दुनिया में नहीं रहे’ – इस पर यकीन कर पाना मुश्किल सा हो रहा था. हरेक की जुबां पर यही बात थी कि बेहद शॉक देने वाली खबर थी. चुपचाप अपना काम करने में यकीन करने वाले एजीएमयूटी (AGMUT) कैडर के 1988 बैच के अधिकारी प्रणब नंदा के बारे में वैसे कम ही लोगों ये पता था कि ह्रदयरोग की वजह से उन्हें पेसमेकर लगा हुआ था. लेकिन आखिरी दिन तक वो भले चंगे थे. उसी शाम गोवा से दिल्ली लौटे थे.
शवदाह गृह पर पूरे पुलिस सम्मान के बाद धार्मिक रस्मों के साथ जब उनका अंतिम संस्कार किया गया तब न सिर्फ दिल्ली और गोवा के पुलिस अधिकारी बल्कि अन्य राज्यों व विभिन्न पुलिस संगठनों में तैनात अधिकारी भी मौजूद थे. शोकाकुल नंदा परिवार को हौसला देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक तो थे ही दिल्ली में मौजूद लगभग वो सभी पूर्व आयुक्त भी थे जिनके मातहत नंदा दम्पति ने काम किया. इनमें एमबी कौशल, टीआर कक्कड़, नीरज कुमार, भीम सेन बस्सी, बीके गुप्ता भी थे.
प्रणब नंदा ने फरवरी में ही गोवा के पुलिस के पुलिस महानिदेशक का ओहदा सम्भाला था. उन्हें गोवा पुलिस की कमान सौंप कर आये आईपीएस डा. मुक्तेश चन्द्र तो उन पलों को याद करके बेहद भावुक हो उठे.
दिल्ली पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी प्रणब नंदा की तैनाती रही. आईबी के भी कई अधिकारियों के साथ सीबीआई में तैनात अधिकारियों ने भी यहाँ आकर श्री नंदा को पुष्पांजलि अर्पित की. केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के विशेष निदेशक एस एन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक (जांच) प्रभात सिंह और बड़ी संख्या में रिटायर्ड और कार्यरत आईपीएस अधिकारी श्री नंदा को आखिरी सलाम करने आये थे. रक्षक न्यूज़ की टीम की तरफ से संस्थापक और प्रधान सम्पादक संजय वोहरा ने पुष्पांजलि अर्पित की.