जम्मू कश्मीर : पुलिसकर्मियों के बच्चों को शाबाशी और नकद इनाम

117
जम्मू कश्मीर पुलिस
दिलबाग सिंह.

जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मियों के उन प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने 2 .1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है जिन्होंने वर्ष 2021 -22 के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल की है. ये धनराशि ऐसे 21 प्रतिभावान विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी. आईपीएस दिलबाग सिंह ने रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के 7 बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर 70 हज़ार रूपये की राशि भी स्वीकृत की है.

प्रतियोगी परीक्षा पास करने वाले 21 छात्रों को जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक की तरफ से 10 -10 हज़ार रूपये के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. ये वो छात्र हैं जिन्होंने अकादमिक वर्ष 2021 -22 के दौरान परीक्षाएं पास कीं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में एमडी, एमबीबीएस, बीडीएस, बी टेक, एमएससी, बीवीएससीबीयुएमएस परीक्षा को शामिल किया गया है.

एक अन्य आदेश में 70900 की राशि उन 7 छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने अकादमिक वर्ष 2021 -22 के दौरान दसवीं, बारहवीं, स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल किये हैं. ये छात्रवृत्ति 7200 से 18000 रुपये के बीच है जो रिटायर्ड पुलिसमैन वेलफेयर फंड में से दी जाएगी.