आईपीएस रश्मि रंजन स्वेन भारतीय पुलिस सेवा के जम्मू कश्मीर कैडर के अधिकारी है जो अब एजीएमयूटी कैडर में विलय कर दिया गया है. श्री स्वेन वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( इंटेलिजेंस ) के पद पर हैं.
अपनी ईमानदारी और संकल्पशीलता के लिए साथियों में लोकप्रिय आईपीएस रश्मि रंजन स्वेन जम्मू कश्मीर में भीषण आतंकवाद के दौर में दोनों राजधानियों , श्रीनगर व जम्मू , के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी – SSP) रहे हैं . वर्तमान इंटेलिजेंस प्रमुख के ओहदे पर जून 2020 में आने से पहले आईपीएस रश्मि रंजन सिंह तकरीबन 15 साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे . उनकी विदेश में भी अहम पोस्टिंग रही और विदेश मंत्रालय में उन्होंने संयुक्त सचिव स्तर के ओहदे पर भी काम किया.
2001 से 2003 में श्रीनगर के एसएसपी और इसके बाद जम्मू के एसएसपी के पद पर रहे आईपीएस रश्मि रंजन स्वेन रामबन , पूंछ और लेह जिलों में भी पुलिस प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं . 2004 से 2006 के बीच आईपीएस स्वेन जम्मू कश्मीर पुलिस में विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ( एआईजी – AIG ) और उप महानिरीक्षक ( डीआईजी – DIG ) भी रहे हैं.