छत्तीसगढ़ में आईपीएस के तबादले , 15 जिलों को मिले नए एसपी

396

छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. इनमें सभी पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसर है . इनमें से कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त अधीक्षक से अधीक्षक बनाया गया है . पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट भी किये हैं. छत्तीसगढ़ में छह महीने बाद ही विधान सभा चुनाव होने है इसलिए जिला स्तर के इन तबादलों को अहम माना जा रहा है .

आईपीएस लाल उमेद सिंह का कबीरधाम ज़िले से जिला बलरामपुर किया गया है. आई एलेसेला कल्याण को बेमेतरा से हटाकर सूरजपुर का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है. बेमेतरा में उनकी जगह भावना गुप्ता को एसपी नियुक्त करने के आदेश हैं. इसके साथ ही दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम ज़िले का पुलिस प्रमुख बनाया गया है . दुर्ग मुख्यमंत्री बघेल का गृह जिला है और वहां पर अब एसपी शलभ कुमार सिन्हा होंगे. शलभ वर्तमान में कांकेर में तैनात हैं.

अभी महीना भर पहले हुए आई आईपीएस अफसरों ips officers के तबादले में नए जिलों के एसपी बदले गए थे . उस समय मनेंद्रगढ़ और मोहला-मानपुर के एसपी को नहीं बदला गया था लेकिन इस बार वहां भी बदलाव करते हुए मनेंद्रगढ़ में सिद्धार्थ तिवारी और मोहला मानपुर में रत्ना सिंह को भेजा गया है. बस्तर के सुकमा, कोंडगांव, कांकेर और दंतेवाड़ा के एसपी बदले गए हैं . यहां पर तैनात अधीक्षकों superintendent of police का कार्यकाल दो साल से ज्यादा हो गया था. कहा जा रहा है कि अफसरों की तीन साल से एक ही स्थान पर तैनाती पर चुनाव आयोग की आपत्ति को देखते हुए यह बदलाव किया गया है . टीआर कोशिमा, रामकृष्ण साहू और मोहित गर्ग को जिले से हटाकर बटालियन में कमांडेंट बनाया गया है.