आईपीएस आर आर स्वेन ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक की कुर्सी संभाली

189
रिटायरमेंट के दिन आईपीएस दिलबाग सिंह ने श्रीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में आर आर स्वेन को डीजीपी की कुर्सी सौंपी

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रश्मि रंजन स्वेन ( ips r r swain ) ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक की का कार्यभार संभाल लिया है. अपनी रिटायरमेंट के दिन 31 अक्तूबर को आईपीएस दिलबाग सिंह ने उनको पुलिस कमान व शक्ति की प्रतीक बेटन थमाई और खाली की अपनी कुर्सी पर बिठाया. दिलबाग सिंह 37 साल की पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए और वह जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रमुख पर सबसे लम्बे समय तक कायम रहने वाले अधिकारी का भी रेकॉर्ड बनाकर गए.

आर आर स्वेन 1991 बैच की आईपीएस अधिकारी है. वह जम्मू कश्मीर कैडर के अधिकारी के तौर पर सेवा में शामिल हुए थे लेकिन जम्मू कश्मीर को 2019 में केंद्र  शासित क्षेत्र घोषित कर दिए जाने के बाद यहां के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की सेवा भी एजीएमयूटी कैडर से जुड़ गई है. लिहाज़ा  आर आर स्वेन  अब एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं .

श्री स्वेन ने श्रीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में एक सादे समारोह के दौरान पुलिस रस्मों रिवाजों के साथ पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया . श्री स्वेन जम्मू कश्मीर  ( jammu and kashmir ) के इंटेलिजेंस प्रमुख का काम भी देखेंगे जो वह पहले से कर रही हैं .

पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर श्री स्वेन को मुख्यालय के लॉन में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. उन्होंने सलामी गार्ड का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ( अपराध ) ए के चौधरी , अतिरिक्त महानिदेशकों  में एस जे एम गिलानी , एम के सिन्हा और विजय कुमार तथा अग्निशमन व आपात सेवा के निदेशक आलोक कुमार भी मौजूद थे. उद्योग व वाणिज्य आयुक्त सचिव विक्रमजीत सिंह तथा पुईस महानिरीक्षक वी के बिरदी , बी एस तुली समेत जामु कश्मीर पुलिस के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

कौन हैं आर आर स्वेन :
अपनी ईमानदारी और संकल्पशीलता के लिए साथियों में लोकप्रिय आईपीएस रश्मि रंजन स्वेन जम्मू कश्मीर में भीषण आतंकवाद के दौर में  दोनों राजधानियों , श्रीनगर व जम्मू  , के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ( एसएसपी – SSP) रहे हैं .  इंटेलिजेंस प्रमुख के ओहदे पर जून 2020  में आने से पहले आईपीएस रश्मि रंजन सिंह तकरीबन 15 साल तक  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे . उनकी विदेश में भी अहम पोस्टिंग रही और विदेश मंत्रालय में उन्होंने संयुक्त सचिव स्तर के ओहदे पर भी काम किया.

2001 से 2003 में श्रीनगर के एसएसपी और इसके बाद जम्मू के एसएसपी के पद पर रहे आईपीएस रश्मि रंजन स्वेन रामबन , पूंछ और लेह जिलों में भी पुलिस प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं . 2004  से 2006 के बीच आईपीएस स्वेन जम्मू कश्मीर पुलिस  में विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस  महानिरीक्षक ( एआईजी – AIG ) और उप महानिरीक्षक ( डीआईजी – DIG ) भी रहे हैं.
आतंकवाद और नारकोटिक्स से जुड़े कई संवेदनशील मामलों की पड़ताल करने वाली स्टेट इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ( SIA) बनाने का आइडिया भी आईपीएस स्वेन का माना जाता है .