भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सी विजय कुमार ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सी विजय कुमार अवसाद के कारण पैदा हुए मानसिक विकार से ग्रस्त थे. उनकी इस बीमारी के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को पता तक नहीं था. इसकी जानकारी भी अधिकारियों को सी विजय कुमार की मृत्यु के बाद मिल सकी. 47 वर्षीय सी शिव कुमार कोयम्बटूर रेंज के उप महानिरीक्षक ( डी आई जी – DIG ) थे . उन्होंने शुक्रवार की सुबह रेडफ़ील्ड स्थित अपने कैम्प ऑफिस में अपने सुरक्षाकर्मी की बंदूक से खुद को गोली मारी.
पुलिस अधिकारियों को छानबीन के दौरान पता चला कि कुछ हफ़्तों से आईपीएस सी विजय कुमार का डॉक्टर से ईलाज चल रहा था. उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि आईपीएस सी विजय कुमार को ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर ( obsessive-compulsive disorder – OCD) विकार था. तमिलनाडु के अतिरिक्त महानिदेशक ( कानून व्यवस्था) ए अरुण का कहना था कि सी विजय कुमार के आत्महत्या करने के पीछे ‘अवसाद ‘ (depression ) कारण था. उनका कहना था कि ईलाज कर डॉक्टर से बात की गई तो डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सी विजय कुमार में अवसाद का स्तर बहुत बढ़ गया था. सी विजय कुमार ने खुद डॉक्टर को ये परेशानी बताई थी . इस पर डॉक्टर ने उनको अवसाद नियंत्रण में मदद करने वाली कुछ नई दवाएं खाने को दीं थीं.
कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सी विजय कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ( कानून व्यवस्था) ए अरुण ने संवाददाताओं से इस बारे में बातचीत के दौरान कहा कि डीआईजी सी. विजय कुमार न तो किसी तरह से पारिवारिक समस्या से जूझ रहे थे और न ही उन पर काम का दबाव था. उन्होंने कहा कि तीव्र अवसाद इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण बना . उन्होंने कहा कि यह चिकत्सीय कारण से हुआ और इस मामले को राजनीतिक रूप देने की ज़रूरत नहीं है . चेन्नई में रह रहे उनके परिवार वाले कुछ दिन से उनकी मदद के लिए कोयम्बटूर भी आये हुए थे.
थेनी ( theni ) ज़िले में अनेककरीपट्टी के रहने वाले सी विजय कुमार का शव पोस्टमॉर्टेम के बाद अंतिम संस्कारके लिए उनके पैतृक निवास भेजा गया .
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने डीआईजी सी विजय कुमार की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. एक बयान में उन्होंने कहा कि सी विजय कुमार शानदार अधिकारी थे और उन्होंने तमिलनाडु का सम्मान बढ़ाया. पुलिस महानिदेशक शंकर जीवाल ( shankar jiwal ) ने सी विजय कुमार को एक मेहनती अधिकारी बताते हुए कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है .
आईपीएस सी विजय कुमार कांचीपुरम , कुड्डलोर , नागापट्टिनम और त्रिवुर जिलों में पुलिस अधीक्षक ( एसपी – sp ) रहे हैं. इस ओहदे पर चेन्नई में उनकी आखिरी तैनाती थी जहां बह एना नगर के डीसीपी ( पुलिस उपायुक्त ) थे.