पुडुचेरी में तैनात IPS अधिकारी अपूर्वा गुप्ता को सीनियर स्केल मिला है. उन्हें उपराज्यपाल किरण बेदी ने स्केल के चिन्ह लगाये. अपूर्वा गुप्ता AGMUT कैडर के 2013 की आईपीएस हैं और कुछ अरसा पहले ही उनकी पुडुचेरी पुलिस में एसएसपी (मुख्यालय) के तौर पर तैनाती हुई है. इससे पहले वह दिल्ली में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) थीं.
दिल्ली पुलिस के 68वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित परेड की अगुआई उन्होंने की थी और तब सुर्ख़ियों में आई थीं. राष्ट्रपति ने 17 मार्च को उनके सीनियर स्केल की स्वीकृति दी थी.