आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखंड के नए पुलिस प्रमुख बने

41
आईपीएस दीपम सेठ
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दीपम  सेठ  ( ips deepam seth ) ने उत्तराखंड  के पुलिस महानिदेशक का  पद संभाल लिया है. 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ  उत्तराखंड राज्य के 13 वें पुलिस प्रमुख हैं .  वह अभी तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.
उत्तराखंड  पुलिस के महानिदेशक ( dgp uttarakhand ) के पद से आईपीएस अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद से अभी तक किसी को पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख नहीं बनाया गया था. नवंबर  2023 से आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखंड के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के तौर पर पुलिस की कमान संभाल रहे थे . अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस हैं.
उत्तर प्रदेश के सहारन पुर में पैदा हुए दीपम सेठ नैनीताल के शेरवुड कॉलेज  के छात्र रहे हैं और उन्होंने बीट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है .
दीपम सेठ 2019 से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे . उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख बनने से पहले श्री सेठ सशस्त्र सीमा बल ( sashastra seema bal ) में अतिरिक्त महानिदेशक ( एडीजी – adg ) के पद पर तैनात  थे .
उत्तराखंड के डीजीपी का ओहदा संभालते  वक्त तय अपनी प्राथमिकता बताते हुए श्री सेठ ने  ड्रग माफिया पर लगाम लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पर नियंत्रण भी प्राथमिकताओं में रहेगा . आपदा प्रबंधन में राज्य की क्षमता विकसित करने का अलावा महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों और सुचारू यातायात व्यवस्था पर फोकस रहेगा .