आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी ने एसएसबी के प्रमुख का कार्यभार संभाला

206
एसएसबी के महानिदेशक का ओहदे छोड़ते समय आईपीएस अनीश दयाल सिंह ने दलजीत सिंह को एसएसबी के प्रमुख की बैटन सौपने की रस्म अदा की
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी  दलजीत सिंह  चौधरी ने आज सशस्त्र सीमा बल ( sashastra seema bal) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया. अभी तक इस पद पर रहे आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में दलजीत सिंह को  एसएसबी के प्रमुख की बैटन सौपने की रस्म अदा की .दलजीत सिंह चौधरी ( daljit singh chaudhary ) 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वीरता के लिए कई बार अलंकृत किये जा चुके हैं .

आईपीएस दलजीत चौधरी (ips daljit chaudhary ) अभी तक केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( central reserve police force ) में विशेष महानिदेशक के ओहदे पर थे.  एसएसबी के प्रमुख का कार्यभार संभालते ही दलजीत चौधरी ने  आज (  23 जनवरी, 2024) दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंच शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते वहां शिला पर  पुष्प चक्र अर्पित किया.

दलजीत चौधरी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंच शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प चक्र अर्पित किया

मूल रूप से दिल्ली के निवासी आईपीएस दलजीत सिंह ने यूपी कैडर के अधिकारी होने के नाते उत्तर प्रदेश पुलिस  में कई अहम ओहदों पर काम किया.  अपने सेवा काल के  दौरान दलजीत सिंह चौधरी ने उत्तर प्रदेश  के रामपुर, मुज़फ्फर नगर, मेरठ, गोरखपुर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी जसी प्रमुख जिलों में  सहायक पुलिस अधीक्षक  ( एएसपी ) , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एस एस पी – ssp ) तथा उप महानिरीक्षक (डी आई जी – DIG ) के तौर पर ज़िम्मेदारी निभाई. वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( indo tibet border police – itbp ) और सीआरपीएफ  में अपर महानिदेशक भी रहे .

दलजीत सिंह चौधरी को वर्ष 2005 में वीरता के लिए पुलिस पदक, वर्ष 2006 में वीरता के लिए पुलिस पदक  ‘ प्रथम बार ‘ ( 1st BAR ) , वर्ष 2007 में वीरता के लिए पुलिस पदक  द्वितीय बार (2nd BAR)  और वर्ष 2007 में ही वीरता के लिए पुलिस पदक तृतीय बार ( 3rd BAR) समेत   कुल 4 दफा  वीरता के लिए पुलिस पदकों तथा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत किया जा चुका है.