आईपीएस बी श्रीनिवासन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक नियुक्त किए गए

56
आईपीएस बी श्रीनिवासन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए महानिदेशक
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी श्रीनिवासन  ( ips b srinivasan ) को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( national security guard ) का प्रमुख बनाया गया है. केंद्र सरकार की केबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दीथी .
बी  श्रीनिवासन बिहार कैडर के 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं.  कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि श्रीनिवासन पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर 31 अगस्त, 2027 तक यानी अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि तक एनएसजी के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे. यह ओहदा आईपीएस नलिन प्रभात का कैडर बदलकर उनको जम्मू कश्मीर में तैनात किये जाने के बाद खाली हुआ था.
 इस महीने की शुरुआत में, ही  एसीसी ने नलिन प्रभात का कार्यकाल कम कर दिया था, जो एनएसजी  के महानिदेशक  के रूप में तैनात  थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से जम्मू और कश्मीर पुलिस ( jammu kashmir [police ) के विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. साथ ही आदेश में कहा गया था कि नलिन  प्रभात 30 सितंबर को आर आर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस  बल के प्रमुख की भूमिका संभालेंगे.