हरियाणा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कपिल ठाकुर ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना निवासी कपिल ठाकुर ने 18 हज़ार 510 फुट ऊँची एलब्रूस की चोटी 20 अगस्त को फतेह की थी. चोटी पर चढ़ाई की शुरुआत उन्होंने 8 अगस्त को की थी यानि शिखर पर पहुँचने में उन्हें 13 दिन लगे. इस कामयाबी को हासिल करके लौटे कपिल ठाकुर का साथियों ने ज़बरदस्त स्वागत किया.
सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कपिल ठाकुर ने जहां चोटी फतेह की ख़ुशी में तिरंगा फहराया वहीं कश्मीर में धारा 370 हटाने की केन्द्र सरकार की कवायद पर अनूठे तरीके से ख़ुशी ज़ाहिर की. चोटी पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर भी फहराई. इसे उन्होंने देशवासियों को बधाई देने का तरीका बताया.
इस दौरान वहां पर और देशों के पर्वतारोही मौजूद रहे जो एक दल के रूप में वहां पहुंचे. ये नेपाल, फ्रांस, अफगानिस्तान, जर्मनी व अमेरिका आदि देशों से थे. तिरंगे के साथ ही उन्होंने रूस की इस चोटी से लौटने के बाद कपिल ठाकुर ने बताया कि अब वह आस्ट्रेलिया में सबसे ऊंची चोटी पर भारत का तिरंगा झंडा फहरायेंगे और इसके लिये 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग लेने के लिए कनाडा जायेंगे.