उत्तर प्रदेश ( uttar pradesh) के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी उमेश कुमार सिंह ने खाकी छूटने के बाद अब खादी धारण करते हुए कांग्रेस में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है . रविवार को राजधानी लखनऊ में उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. 64 वर्षीय उमेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस ( up police ) में उप महानिरीक्षक ( deputy inspector general – DIG ) के पद से रिटायर हुए थे.
उत्तर प्रदेश के देवरिया के मूल निवासी उमेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर 1989 में भर्ती हुए थे. वह यूपी विभिन्न पदों के अलावा जिलों में पुलिस कप्तान भी रहे. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी ( SPS officer ) उमेश कुमार सिंह को तरक्की देकर 2005 में भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस – IPS ) अधिकारी बनाया गया . एसएसपी के ओहदे के बाद उनकों डीआईजी बनाया गया. आईपीएस उमेश कुमार सिंह लखनऊ में भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ( anti corruption organisation – ACO ) में डीआईजी के ओहदे से रिटायर हुए थे.
पूर्व आईपीएस उमेश कुमार सिंह ने बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) के सरकार में मंत्री रहे राज बहादुर सिंह और अन्य कुछ नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था . रविवार को लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इन सबने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली .