दिल्ली देश का पहला ऐसा क्षेत्र बनने वाला है जहां ऐसे सभी अपराधों की जांच के लिए मोबाइल फोरेंसिक टीम भेजी जाएगी जिन अपराधों की सज़ा 6 साल से ऊपर हो. ऐसी पहली मोबाइल वैन दिल्ली पुलिस को अपने स्थापना दिवस 16 फरवरी को प्राप्त हुई है. स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड की सलामी लेने आए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोषियों को सज़ा दिलाने और न्याय व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए फोरेंसिंक जांच की बेहद अहमियत और ज़रूरत है. श्री शाह ने दिल्ली में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन भी किया. केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा के अलावा कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे.
अमित शाह ने इस अवसर पर अपने भाषण में केंद्र में 2014 में अपनी पार्टी की सरकार आने से लेकर अब तक भारत भर में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा में आए बदलाव और स्थिति बेहतर होने का दावा किया. उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में घुसपैठियों के गुटों की सक्रियता में आई कमी का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब वहां शांति आई है और यहां के 60 फीसदी क्षेत्र से सशस्त्र बलों को दिए गए विशेष अधिकार (AFSPA) से मुक्त किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर में 8000 नौजवानों हथियार डाल कर मुख्य धारा में लौटे हैं. अमित शाह ने कश्मीर में आतंकवाद पर नियन्त्रण कर लेने का दावा किया और तर्क दिया कि वहां पर पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या वहां आये अमन चैन का सबूत है. उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है. आए दिन होने वाले बंद, पथराव, जुलूस, पथराव आदि की घटनाओं से मुक्ति मिली है. नक्सलवाद और वाम चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा में आई कमी का भी केन्द्रीय गृह मंत्री ने दावा किया. उन्होंने कहा कि अब ऐसी हिंसा का प्रभाव घटकर 46 क्षेत्रों में सीमित है. उन्होंने खासतौर से झारखंड-बिहार बॉर्डर के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को इस दिशा में मिली कामयाबी का ज़िक्र किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कर्मियों के आवास के लिए 15 फरवरी की कैबिनेट बैठक में बजट मंज़ूर करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कार्मिकों के लिए 2024 तक आवासीय संतुष्टि का औसत 60 हो जाएगा. अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के नौजवानों को नशामुक्त कर उन्हें मुख्य धारा में सामान्य जीवन जीने में सहयोग करने की दिशा में उठाये गए कदमों और नशे के सौदागरों को पकड़कर सज़ा दिलाने की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशे से मुक्त रखना हम सबकी सामान्य ज़िम्मेदारी है.
अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम में बड़े बदलाव होने है. मकसद है कि इन कानूनों को समय की आवश्यकता के अनुरूप बनाया जाए. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान का नेटवर्क देश भर में फैलाने की ज़रुरत है और इसके लिए प्रशिक्षित मानव बल चाहिए. अभी फोरेंसिक विश्वविद्यालय के 9 राज्यों में परिसर हैं और अगले 2 साल में ये परिसर देश के सभी राज्यों में खोले जाएंगे.
दिल्ली पुलिस ने स्थापना दिवस के अवसर पर पासपोर्ट आवेदन के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज़ करने के मकसद से एक ऐप भी लाँच की है. अब दिल्ली में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की पुलिस वेरिफिकेशन पांच दिन के अंदर पूरी हो जाएगी. इस काम में पहले 15 दिन लगते थे. अमित शाह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास रोजाना पासपोर्ट वेरिफिकेशन के 2000 आवेदन आते हैं. अब ऑनलाइन प्रक्रिया से वेरिफिकेशन होगा जिससे लोगों की मुश्किलें काम होंगी.