मुंबई ट्रैफिक पुलिस का ह्यूमर से भरपूर ट्वीट – प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये थी ….

183
मुंबई की ट्रैफिक पुलिस
अभिनेता कार्तिक आर्यन की लैम्बोर्गिनी कार जिसका चालान हुआ

मायानगरी और बॉलीवुड कैपिटल के नाम से विख्यात भारत के शहर मुंबई की ट्रैफिक पुलिस अपने काम के साथ साथ ट्वीट के कारण भी चर्चा में रहती है. कई बार उसके मजेदार ट्वीट सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाते हैं. ऐसा ही ह्यूमर से भरा मुंबई ट्रैफिक पुलिस का ट्वीट चर्चा में है और ट्रेंड कर रहा है. ये ट्वीट फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन से जुड़ा है जिनकी लक्ज़री कार का पुलिस ने चालान काटा और साथ ही फोटो समेत ट्वीट भी कर डाला.

दरअसल कार्तिक आर्यन अपनी नवीनतम फिल्म ‘शहज़ादा’ की रिलीज़ के दिन यानि 17 फरवरी को मुंबई के प्रसिद्द सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति के दर्शन करने के लिए गए थे. उनकी लैम्बोर्गिनी कार गलत साइड में खड़ी थी. यातायात नियमों का उल्लंघन होते देख वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने कार का चालान काट दिया. जब सवाल उठा कि प्रॉब्लम क्या थी तो पुलिस ने इसका जवाब ट्वीट करके दिया.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के ट्वीट ने कार्तिक आर्यन की तीन फिल्मों ‘प्यार का पंचनामा’, भूल भुलैया 2 ‘ और ‘शहजादा’ की याद दिला दी.

ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि – प्रॉब्लम? प्राब्लम ये थी कि कार गलत साइड में खड़ी थी. यह सोचकर भूल न करें कि ‘शहजादा’ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकता है. #RulesAajKalAndForever

कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है जिसमें अल्लू अर्जुन ने लीड रोल किया है. तेलुगू फिल्म तो सुपरहिट रही थी लेकिन कार्तिक की शहजादा बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही है. शुक्रवार को पहले दिन इसने 6 करोड़ का और शनिवार को 6.65 करोड़ का बिजनस किया था.