सेना और पुलिस परिवारों के बच्चों को श्योरान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले के दौरान फीस में छूट

351
ग्रेटर नोएडा स्थित श्योरान इंटरनेशनल स्कूल

दिल्ली के  पास ग्रेटर नोएडा में स्थापित श्योरान इंटरनेशनल स्कूल ( sheoran international school ) ने अब सभी  सशस्त्र बलों  , अर्द्ध सैन्य बलों  और  पुलिस संगठनो  के कार्मिकों  के बच्चों के दाखिले के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया  है . अब भारत की सेना या किसी भी पुलिस बल में सेवारत  कार्मिक को अपने  बच्चे का  यहां दाखिला कराते वक्त प्रवेश शुल्क और सिक्युरिटी राशि जमा कराने में छूट मिलेगी. इन बच्चों की पढ़ाई के एवज में केवल मासिक फीस ही ली जाएगी.

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुशांत चौधरी ने रक्षक न्यूज़ से स्कूल की इस विशेष दाखिला योजना का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि यह सुविधा हर उस परिवार के बच्चों के लिए है जिनके अभिभावक देश सेवा में रत किसी भी वर्दीधारी संगठन से ताल्लुक रखते हैं .  श्री चौधरी का मानना है कि सेना हो या पुलिस, सभी के जवान अलग अलग तरह के जोखिम उठाकर अपने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश और नागरिकों की सेवा करते हैं. उनका कहना है कि ऐसे में हम सबका फर्ज़ बनता है कि समाज के ऐसे समुदाय  के सम्मान या लाभ के लिए जो कुछ बन सकता हो , उसे अपने अपने स्तर  पर करें. उन्होंने कहा , ”  श्योरान इंटरनेशनल स्कूल इसी नज़रिए से अपने फर्ज को पूरा करने की कोशिश कर रहा है .”

विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से युक्त  श्योरान इंटरनेशनल स्कूल भारतीय  संस्कृति और परंपराओं ( indian culture and traditions) के प्रति संवेदनशील और सचेत रहते हुए बच्चों को शिक्षा देने के क्षेत्र में  नवीनतम तकनीक और तौर तरीके (modern methods of education)  इस्तेमाल करता है . यह संवेदनशीलता स्कूल के आवरण से लेकर विभिन्न विभागों में भी दिखाई देती है . कला , गीत संगीत हो या विशेष बच्चों की ज़रूरतों को पूरा करना हो , यहां हरेक व्यवस्था सलीके से की गई है.   नदियों , पक्षियों और वन्य जीवों के नाम पर क्लास रूम का नामकरण जहां स्कूल प्रबन्धन की जागरूक  सोच को पुष्ट करता है वहीं  कक्षाओं की दीवारों पर इसी तरह के थीम पर आधारित आकर्षक पेंटिंग्स बताती हैं कि यह शिक्षा संस्थान  विद्यार्थियों के ज़हन में पर्यावरण के प्रति रूचि भी पैदा करने का फर्ज़ भी पूरा करता है .  इसके अलावा आधुनिक शिक्षा पद्धति के  मुताबिक बनाई  डिजिटल क्लासेज (digital classroom )   , विभिन्न प्रकार की लैब भी विद्यार्थियों में प्रभावी तरीके से शिक्षा देने के लिए उपलब्ध हैं.

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुशांत चौधरी और प्रबंधक मेघना सिंह

सुशांत चौधरी बताते है कि श्योरान इंटरनेशनल स्कूल ज़रूरत मंद और प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए तरह तरह की प्रोत्साहन योजनाएं चलाता है. बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को फीस में  100 प्रतिशत छूट दी जाती है . श्री चौधरी कहते है कि हमारे स्कूल का  लक्ष्य बच्चों को वैश्विक नागरिक बना है. इसी के मद्देनजर यहां की शिक्षा

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल एक सह  शिक्षा स्कूल ( co-ed school ) है जो  2008 में बनाई गई ज्योति एजुकेशनल सोसाइटी चलाती है. स्कूल ग्रेटर नोएडा  ( greater noida ) के ओमेगा -1 सेक्टर में स्थापित नव निर्मित भवन में है. यहां नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है .