डीजीपी ब्रज किशोर रवि की सियासत में जाने की तैयारी , वीआरएस के लिए आवेदन

329
पुलिस महानिदेशक ब्रज किशोर रवि

तमिलनाडु के सबसे वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक ब्रज किशोर रवि ने समय से पहले ही सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है. उनका इरादा कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर राजनीति में जाने का है. ब्रज किशोर रवि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के ओहदे पर तैनात भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के  तमिलनाडु कैडर के अधिकारी संजय अरोड़ा के बाद अपने कैडर में दूसरे सबसे बड़े अफसर हैं. यूं आईपीएस ब्रज  किशोर रवि  (ips braj kishore ravi ) की रिटायरमेंट की तारीख 31 दिसंबर 2023 है . अपनी  रिटायर्मेंट से तीन महीने पहले ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले ब्रज किशोर रवि तमिलनाडु पुलिस में महानिदेशक ( विजिलेंस) के ओहदे पर सेवाएं दे रहे थे.

चेन्नई से प्रकाशित व प्रसारित स्थानीय व राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में  उनके रिटायरमेंट व राजनीति  से जुड़ीं खबरे दो दिन से आ रही हैं . इनके मुताबिक़ पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी ने इस समाचार की पुष्टि की है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बिहार के सहरसा के मूल निवासी आईपीएस ब्रज किशोर रवि अपने राज्य से ही कांग्रेस की टिकट पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं .

भारतीय प्रशासनिक सेवा ( indian administrative service ) हो या ( indian police service ) दोनों ही सेवाओं  के अधिकारियों का भारत में चुनावी  की राजनीति में जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है.  लेकिन सेवा त्यागपत्र देकर या समय से पहले सेवानिवृत्ति लेकर सियासत में जाने का रुझान अब ज्यादा दिखाई देने लगा है. हाल ही सामने आया यह दूसरा मामला है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ ने बीते साल वीआरएस के लिए आवेदन करते हुए यही इच्छा ज़ाहिर की थी. हालांकि बसंत रथ तीन से निलंबित चल रहे थे. हाल ही में केंद्र सरकार ने बसंत रथ को बर्खास्त किया है . वैसे बसंत रथ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आगामी लोक सभा चुनाव कश्मीर से ही लड़ने का इरादा रखते हैं. यूं वह ओडिशा के मूल निवासी हैं .