दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के लिए कोविड 19 टेस्ट की जांच की मुश्किलें कुछ आसान हुई हैं. जिन पुलिसकर्मियों को इस जांच की ज़रूरत महसूस होगी, उनके लिए विशेष तौर से उत्तर पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में जांच केंद्र बनाया गया है लेकिन इसमें एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 35 लोगों की ही कोविड 19 जांच की जा सकती है.
कोविड 19 जांच सुविधा केन्द्र :
उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विजयंता आर्य के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए कोविड 19 जांच सुविधा केन्द्र यहाँ हैदरपुर स्थित गेस्ट हाउस ‘ प्राइम स्टे बी एंड बी’ में बनाया गया है. कोविड 19 के संदिग्ध मरीजों के लिए यहाँ अस्थायी एकांतवास (isolation) में रखे जाने की भी व्यवस्था की गई. दिल्ली पुलिस का कोई भी कर्मचारी ज़रूरत पड़ने पर यहाँ जांच करवा सकता है और इस बारे में तमाम शाखाओं और यूनिटों को सूचित किया जा रहा है. इस कोविड 19 जाँच सुविधा केंद्र के लिए शालीमार बाग क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) केजी त्यागी और शालीमार बाग़ थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
पुलिस में कोरोना योद्धा :
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम पुलिस ज़िले में तैनात अधिकारियों और जवानों के खुद कोविड 19 पोज़िटिव पाए जाने के मामले में सामने आये हैं. हाल ही में जहांगीर पुरी थाने के 8 पुलिसकर्मी नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. बावजूद इसके एसएचओ तेजपाल सिंह और उनकी टीम इलाके में कोविड 19 (covid19) से जंग करने में जुटी हुई है.
पुलिस कमिश्नर बोले :
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) जीत सिंह भी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हुए लेकिन लेकिन एक योद्धा की तरह लड़कर विजयी हुए. अपने घर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे ट्रैफिक पुलिस के एएसआई जीत सिंह से दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये बातचीत की. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एएसआई जीत सिंह से जब मैंने बात की तो वो प्रसन्न दिखाई दिए. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि कोविड 19 संक्रमण से प्रभावित हुए पुलिसकर्मी जल्द ही अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आयेंगे.
एम्स की परिक्रमा :
वहीं दिल्ली पुलिस के तकरीबन 250 जवानों और अधिकारियों ने कोरोना योद्धा डॉक्टरों और मेडिकल कर्मियों के प्रति अपना आभार प्रकट करने और संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में एकजुटता प्रदर्शित करने की भावना से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) की परिक्रमा भी की. ये जवान और अधिकारी मोटर साइकिलों और अन्य वाहनों पर सवार थे. सोमवार को गुरुद्वारा बंगला साहब परिसर की भी इसी तरह पुलिस वाहनों ने परिक्रमा करते हुए दिल्ली पुलिस ने आभार प्रकट किया था.