दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा में तैनात इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा , उनको एक ट्रक के टक्कर मार देने की वजह से हुआ. हादसे के वक्त इंस्पेक्टर जगबीर सिंह कार के पास खड़े थे.
यह दुर्घटना आज सुबह (30 जुलाई 2023) की बात है. दिल्ली पुलिस (delhi police ) की सुरक्षा शाखा ( security branch) में तैनात इंस्पेक्टर जगबीर सिंह कार में जा रहे थे. पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से गुजरते हुए उनकी कार सड़क पर खराब हो गई. उनकी कार ( WB02 AN 7660 ) रोहतक रोड पर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास खराब हुई . इंस्पेक्टर जगबीर सिंह कार से उतरकर उसके पास ही खड़े हुए थे जब हरियाणा में रजिस्टर्ड नंबर वाले इस ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी.
पुलिस ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक से नीचे उतरकर मौके से फरार हो गया . दिल्ली पुलिस के पश्चिम ज़िले के उपायुक्त विचित्र वीर ( dcp vichitra veer ) ने बताया कि इस मामले में जांच और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ट्रक के ड्राइवर की तलाश की कर रही है. उसके पकडे जाने के बाद दुर्घटना से संबंधित तमाम परिस्थितियों का पता चल सकेगा.
दिल्ली पुलिस ने अपने तमाम कर्मियों की तरफ से इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दुख के इन पलों में उनके परिवार के साथ खड़े होने का संदेश जारी किया है .
जिस तरह के घटना स्थल के फोटो सामने आए है उससे तो जो हालात दिखाई दिए उनसे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक की रफ्तार या तो बहुत ज्यादा थी और ड्राइवर ब्रेक लगाने के बाद उस पर नियंत्रण नहीं रख सका. या फिर वो लापरवाही से चला रहा था और उसका ध्यान कहीं और था जो उसे सडक पर खडी कार पर्याप्त फासले से दिखाई नही दी. ऐसे में शायद टक्कर लगने से बचाने की कोशिश में उसने ट्रक को अचानक दाहिनी तरफ मोड़ते हुए सडक के बीच ग्रीन बेल्ट वाले डिवाइडर पर चढ़ा दिया लेकिन ट्रक का एक हिस्सा कार से टकरा गया.