राजधानी दिल्ली की पुलिस delhi police को एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का सामना करना पड़ा जब उसके एक जोशीले नौजवान पुलिसकर्मी ने एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी की विदाई पार्टी में डांस करते करते प्राण त्याग दिए. रवि कुमार नाम का यह पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस के उत्तरी ज़िले में रूप नगर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था . रवि को नाचते नाचते संभवत दिल का दौरा पड़ा था .
बेहद तकलीफ देने वाली यह घटना बुधवार की है जब रूप नगर थाने police station roop nagar में तैनात पुलिसकर्मी अपने एक वरिष्ठ सहकर्मी की विदाई पार्टी का आनन्द ले रहे थे . इस पार्टी के वायरल हुए वीडियो में हेड कांस्टेबल head constable रवि कुमार ज़ोरदार ढंग से नाचते दिखाई दे रहे हैं. तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए. रवि कुमार को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिसकर्मी रवि के अंतिम क्षणों का यह वीडियो बाद में सामने आया है. इसमें हेड कांस्टेबल रवि और एक अन्य व्यक्ति एक तेज हरियाणवी गाने पर साथ साथ में नाचते नजर आ रहे हैं. कुछ ही पलों बाद मुस्कुराते हुए रवि एक तरफ हटते नजर आते हैं. जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
रवि कुमार hc ravi kumar मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी थे और दिल्ली में मॉडल टाउन इलाके में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं रवि 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे . एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ करीब 45 दिन पहले रवि की एंजियोग्राफी भी हुई थी. यह पहला मामला नहीं है, जब किसी कार्यक्रम में नाचते या प्रस्तुति देते समय लोगों को दिल का दौरा पड़ा हो.
एनडीटीवी की इस रिपोर्ट के मुताबिक़ इसी साल अप्रैल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ही मेरठ में अपनी बहन की शादी में नाच रही 18 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. एक वीडियो में रिमशा को अपने परिवार के सदस्यों के साथ तेज संगीत की धुन पर डांस स्टेप्स करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है लेकिन, कुछ सेकंड बाद, वह अपने सीने को छूती हुई और अपने बगल में नाच रहे लड़के का हाथ पकड़ने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है, और फिर बेहोश हो जाती है.एक महीने बाद, इंदौर में एक योग कार्यक्रम में दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक सेवानिवृत्त सैनिक देशभक्ति गीत पर जोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मंच पर गिर पड़ा, उसने भारतीय ध्वज को पकड़ लिया. यह मानते हुए कि गिरना कार्यक्रम का हिस्सा था, दर्शकों ने एक मिनट से अधिक समय तक ताली बजाना जारी रखा, जब तक कि आयोजकों में से एक को अहसास नहीं हुआ कि कुछ बहुत गलत हो गया है.
पिछले साल अक्टूबर में गुजरात भर में गरबा कार्यक्रमों garba programs में कम से कम 10 लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और पीड़ितों में सबसे कम उम्र का व्यक्ति सिर्फ 17 साल का था.