दिल्ली पुलिस के नये कप्तान एस एन श्रीवास्तव ने सड़कों और मोहल्लों में यूँ मनाई होली

375
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर स्टाफ को मिठाई दी.

नये नागरिकता कानून के विरोध के बाद इससे उपजे साम्प्रदायिक उन्माद से फैली हिंसा और कत्लेआम के बीच जलती राजधानी को सम्भालने की ज़िम्मेदारी के साथ दिल्ली में बतौर पुलिस कमिश्नर तैनात किये गये आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव होली के मौके पर राजधानी की सड़कों पर निकले. पर्व होली का था ऐसे में किसी तरह के हुडदंग से क़ानून व्यवस्था और यातायात में खलल न हो, साथ ही जब कप्तान भी सड़क पर हो तो बाकी बड़े अफसरों का भी बाहर निकलना तो लाज़मी ही था.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर स्टाफ को मिठाई दी.

इन सबके अलावा पिछले कुछ अरसे के दौरान हालात से बिगड़ी पुलिस की साख को भी सम्भालने का ज़रूरी फ़र्ज़ भी पूरा करना था. शायद यही वजह थी कि दिल्ली वालों के बीच जाकर त्योहार मनाने और उनके सुख दुःख में शरीक होने की कवायद इस मौके पर शुरू की गयी. होली खेलने और मिठाई बांटने के लिए आईपीएस एसएन श्रीवास्तव के सुबह घर से निकलने से पहले ही बाकी अफसर सडकों पर आ चुके थे. असल में जनता के बीच जाने के साथ साथ हालात का निरीक्षण करना भी उनका मकसद था.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर स्टाफ को मिठाई दी.

गली कूचों में कमिश्नर :

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर पब्लिक को मिठाई दी.

श्री श्रीवास्तव यूँ तो दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में गये लेकिन उनका खास तवज्जो उत्तर पूर्व दिल्ली का इलाका रहा जो अभी दंगों की ताज़ा आग की तपिश को झेल रहा है. उन्होंने यहाँ के गली मोहल्लों में जाकर अलग अलग तबके और धार्मिक समुदाय के लोगों से मुलाकात की, मिठाई बांटी और शुभकामनाएं दी. सड़कों और गलियों में नाकों पर तैनात, दिल्ली पुलिस की रीढ़ कहलाने वाले 24 घंटे काम करने वाले पुलिस नियन्त्रण कक्ष के वाहनों में तैनात और चौराहों पर यातायात सुचारू रखने वाले पुलिसकर्मियों को भी मिठाई बांटकर उन्होंने होली की शुभकामनाएं दीं, साथ ही हौसला अफजाई भी की. उन्होंने बच्चों से भी बात की और अपने मातहत अधिकारियों को भी बधाई दी. उत्तर पूर्व दिल्ली में एस एन श्रीवास्तव ने ‘पुलिस मित्र’ और अमन कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की. उनको हालात सुधारने और शान्ति कायम करने में पुलिस की मदद करने पर धन्यवाद भी दिया.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर पब्लिक को मिठाई दी.

पुलिस की तैयारी :

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर स्टाफ को मिठाई दी.

होली पर हरेक तरह के हालात से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त तैयारी की थी. यातायात नियन्त्रण के लिए 170 ट्रैफिक नाके लगाये गये. बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को दिल्ली विश्विद्यालय के उत्तरी और दक्षिण कैम्पस में तैनात किया गया था. इसका मकसद महिला वाहन चालकों में भरोसा बढ़ाना था.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर बच्चों को मिठाई दी.

होली पर कार्रवाई :

पूरे दिन की कार्रवाई में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 674 लोगों को पकड़ा और चालान किये. दुपहिया पर तीन सवारी के 181 चालान , बिना हेलमेट दुपहिया चलाने पर 1192 और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर 156 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने होली के मौके पर स्टाफ को मिठाई दी.