Home पुलिस दिल्ली पुलिस ने पारम्परिक परेड के आयोजन के साथ 78वां स्थापना दिवस...

दिल्ली पुलिस ने पारम्परिक परेड के आयोजन के साथ 78वां स्थापना दिवस मनाया

11
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस परेड का नेतृत्व एसीपी विवेक भगत ने किया
दिल्ली पुलिस ने रविवार (16.02.2025) को किंग्सवे कैंप स्थित  नई पुलिस लाइन्स में  पारम्परिक भव्य परेड  के साथ अपना 78वां स्थापना दिवस समारोह  मनाया.  गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली.

परेड कमांडर के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त विवेक भगत ने परेड का नेतृत्व किया. दिल्ली पुलिस (delhi police)  की छह कंपनियों ने पुलिस बैंड की धुन पर मार्च किया. इनमें सेरेमोनियल आर्म्ड पुलिस कंपनी, दिल्ली सशस्त्र पुलिस का दंगा निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस की  महिला टुकड़ी, सुरक्षा बटालियन दस्ता, कमांडो दस्ता और दिल्ली यातायात पुलिस कंपनी शामिल थीं.  मार्च के बाद डॉग स्क्वायड, महिला साइकिल गश्ती दस्ता, यातायात पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता, उत्तर-पूर्व सहायता दल वैन, पुलिस नियंत्रण कक्ष वैन, सभी महिला पीसीआर वैन, पराक्रम वाहन, पीसीआर पर्यटक वाहन, प्रखर वाहन, स्वाट वाहन, वज्र वाहन, विक्रांत वाहन, सड़क सुरक्षा वाहन, न्यायिक अभिरक्षा वाहन, शौर्य वाहन, वाटर कैनन और घुड़सवार पुलिस दस्ता शामिल थे.

दिवंगत एएसआई शंभू दयाल मीणा की पत्नी श्रीमती संजना ने पति को वीरता के लिए प्रदान किया गया पुलिस पदक स्वीकार किया.

लापता व्यक्तियों की तलाश और अपराधियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम वाहन और दिल्ली पुलिस मोबाइल फोरेंसिक वैन भी इस  भव्य परेड का हिस्सा थे.  साइबर अपराध पर नियंत्रण तथा आम जनता को साइबर अपराधियों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मार्च पास्ट के तुरंत बाद एक लघु नाटक का प्रदर्शन भी किया गया. यह नाटक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट, दिल्ली थिएटर ग्रुप तथा दिल्ली पुलिस अकादमी की  संयुक्त पेशकश थी .

दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस ( delhi police raising day) समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में   गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली पुलिस के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने  कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन किया तथा उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया. श्री राय ने 44 पुलिस कर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा के लिए पदक भी प्रदान किए. दिवंगत एएसआई शंभू दयाल मीना को वीरता के लिए पुलिस पदक (मरणोपरांत) उनकी पत्नी श्रीमती संजना ने प्राप्त किया.

श्री राय ने सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने की ट्रॉफी ( best police station trophy) भी प्रदान की. सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने की ट्रॉफी थाना अंबेडकर नगर को प्रदान की गई जिसे एसएचओ इंस्पेक्टर रामपाल ने प्राप्त किया.  पुलिस स्टेशन कीर्ति नगर और पुलिस स्टेशन जामा मस्जिद को दूसरे स्थान पर विजेता घोषित किया गया. इंस्पेक्टर संजीव डोडी (एसएचओ,  कीर्ति नगर) और इंस्पेक्टर आदेश प्रकाश (एसएचओ,  जामा मस्जिद) को संयुक्त रूप से दूसरे स्थान की ट्रॉफी मिली. सर्वश्रेष्ठ थाने की  तीसरे स्थान की ट्रॉफी थाना आनंद विहार के लिए थी जो थाना प्रभारी  इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने प्राप्त की .