दीपम सेठ उत्तराखंड के स्थाई डीजीपी , 11 अन्य आईपीएस पदोन्नत

12
दीपम सेठ
उत्तराखंड सरकार ने पदोन्नति को लेकर विभागीय पदोन्नति समिति (departmental promotion committee ) की बैठक के बाद भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों को पदोन्नत किया है.  1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को पुलिस बल के प्रमुख  के रूप में पदोन्नत किया गया है. नवंबर में राज्य के  डीजीपी के रूप में नियुक्त किए गए सेठ को अब उच्चतम वेतनमान (apex scale  17) के साथ डीजीपी रैंक पर पदोन्नत किया गया है.
डीजीपी पद से अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद गृह विभाग ने  आईपीएस दीपम सेठ को प्रतिनियुक्ति से वापस बुला लिया था और उन्हें राज्य का डीजीपी बनाया  गया था . डीपीसी की मंजूरी के साथ, अब उन्हें आधिकारिक तौर पर स्थायी डीजीपी पद पर नियुक्त किया गया है.
 इसके अलावा, 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी पीवीके प्रसाद को भी डीजीपी रैंक में पदोन्नत किया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक ( डीआईजी )  से  पुलिस महानिरीक्षक ( आईजीपी ) के पद पर जन्मेजय खंडूरी, सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा और योगेंद्र सिंह रावत जैसे आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है.
वहीं  प्रहलाद मीना, प्रीति प्रियदर्शिनी और यशवंत सिंह चौहान को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है जबकि धीरेंद्र गुज्याल और मुकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक (एसपी)  से डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है.