मध्य प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (director general of police ) कैलाश मकवाना ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार पर सख्ती से अंकुश लगाना और पुलिस में अनुशासन बहाल करना होगी. भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी श्री मकवाना ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, “मैंने जहां भी काम किया, भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश की. पुलिस महकमे में मेरा यही नज़रिया रहेगा . सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटा जाएगा. “
आईपीएस कैलाश मकवाना ( ips kailash makwana ) ने मध्य प्रदेश का डीजीपी बनने के बाद ने मीडियाकर्मियों के साथ अपनी प्राथमिकताएं भी साझा की. डीजीपी मकवाना ने कहा कि भ्रष्टाचार विभाग की जड़ें कमजोर करता है और वे चाहते हैं कि पुलिस विभाग इस बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो. उन्होंने पुलिस बल में अनुशासन की अहमियत पर ज़ोर दिया और कहा कि उज्जैन सिंहस्थ की तैयारी पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है.
डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए पुलिस विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय करेगा और सड़क इंजीनियरिंग के बारे में उनसे चर्चा करेगा. साइबर और अन्य अपराधों पर नियंत्रण के लिए उन्होंने तकनीक के इस्तेमाल की वकालत की. उन्होंने कहा कि साइबर जालसाजों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को अच्छी ट्रेनिंग दिए जाने की ज़रूरत है .
गुंडों और अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी और अन्य डिजिटल गैजेट ज्यादा इस्तेमाल किए जाएंगे .
आईपीएस कैलाश मकवाना को सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस की कमान सौंपे जाने का आदेश बीते सप्ताह जारी कर दिया था . डीजीपी के पद से 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए आईपीएस सुधीर सक्सेना ( sudhir saxena ) के स्थान पर श्री मकवाना को एमपी का डीजीपी ( dgp of mp ) बनाया गया है .