कोरोना संकट में हीरो बनी सिपाही सृष्टि श्रोतिया, ड्यूटी के बाद मास्क बनाकर बांटती हैं

732
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले के खुरई ग्रामीण थाने (दाहिने) में तैनात महिला आरक्षी सृष्टि श्रोतिया ड्यूटी के बाद मास्क बनाते हुए.

मध्य प्रदेश के सागर जिले में तैनात एक महिला सिपाही विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से जंग में किसी हीरो योद्धा से कम नहीं है. इसके जज्बे और सोच को हर कोई नमन कर रहा है. अधिकारी हों या नेता हर कोई मध्य प्रदेश पुलिस की सिपाही सृष्टि श्रोतिया की तारीफ कर रहा है.

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले के खुरई ग्रामीण थाने में तैनात महिला आरक्षी सृष्टि श्रोतिया दिनभर लॉक डाउन के दौरान की गई व्यवस्था के तहत अपनी ड्यूटी देती हैं और फिर घर जाने के बाद स्वत: एक और काम में जुट जाती हैं. ये काम है लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए उपाय में अपने तरीके से सहयोग देना. सिपाही सृष्टि श्रोतिया घर में सिलाई मशीन के ज़रिये मास्क बनाती हैं. ये मास्क वो अपने साथी पुलिसकर्मियों के बीच ही नहीं उन लोगों को भी बांटती हैं जिन्हें जिनकी ज़रुरत महसूस होती है.

घर में सिलाई मशीन पर काम करते हुए, वर्दी पहने सिपाही सृष्टि की तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की उनके लिए तारीफों से भरे संदेशों की भरमार हो रही है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की एसोसिएशन (आईपीएस एसोसिएशन) ने भी इस घटना और तस्वीर को रिट्वीट किया है.