शहीद सिपाही के लिए गैलेंट्री मेडल की सिफारिश और परिवार को 2 करोड़ रूपये

82
सिपाही मंदीप सिंह
पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने 17 दिसम्बर को मनदीप के परिवार को दो करोड़ रूपये का चेक दिया.

पंजाब में एक व्यवसायी की सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनाती के दौरान बदमाशों के हमले में जान गंवा बैठे सिपाही मंदीप सिंह के परिवार की आर्थिक सहायता के तौर पर सरकार की तरफ से 2 करोड़ रूपये की राशि का चेक दिया गया है. साथ ही मनदीप सिंह को वीरता पदक (मरणोपरांत) देने की भी सिफारिश की गई है.

पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने 17 दिसम्बर को मनदीप के परिवार को दो करोड़ रूपये का चेक दिया. पंजाब पुलिस ने फोटो के साथ ये जानकारी ट्वीटर पर साझा की है. इसमें से एक करोड़ रुपया पंजाब सरकार की तरफ से सहायता के तौर पर और एक करोड़ रुपया पंजाब पुलिस वेलफेयर इंश्योरेंस की तरफ से दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि जलंधर ज़िले के नकोदर में मोटर साइकिल सवार चार बदमाशों ने उस व्यवसायी भूपिंदर सिंह उर्फ़ टिम्मी चावला पर हमला करते हुए गोलियां बरसाई थीं जिसकी सुरक्षा में मनदीप सिंह को तैनात किया गया था. पहले दिन घायल टिम्मी चावला ने और अगले दिन सिपाही मनदीप सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.