छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लाक के मदनवाड़ा थाना से लगे परधौनी गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मारकर एसआई व मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए. एरिया सर्चिंग में पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के शव सहित एक एके-47, दो एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद की हैं. श्याम किशोर शर्मा मूल रूप से अंबिकापुर जिले के निवासी थे.
शनिवार सुबह 10 बजे शहीद एसआई को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. पुलिस ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों पर इनाम था. पुलिस महानिरीक्षक (IG) विवेकानंद सिन्हा के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं हैं. गौरतलब है कि 12 जुलाई 2009 को भी इसी क्षेत्र में सुरक्षा बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड में एसपी सहित 29 जवान शहीद हो गए थे.
घटना शुक्रवार रात करीब दस से साढ़े दस बजे की है. रात करीब 9 बजे आठ-दस नक्सलियों के मानपुर मोहला क्षेत्र के आसपास होने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर मदनवाड़ा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सर्चिंग में निकले. तभी परधौनी जंगल में सर्चिंग पर निकले पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड हो गई जिसमें जमकर गोलीबारी हुई. जंगल में पहले से घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई कर डटकर मुक़ाबला किया.
इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. बताया गया कि इनके पेट से गोली आर पार हो गई. साथ ही चार नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए.
घटना की खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए थे. मानपुर स्थित नक्सल ऑप्स के मुख्यालय के काफी नजदीक पुलिस की नक्सालियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस फोर्स आसपास जंगल में सर्च कर रही है.