बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ तो दलजीत चौधरी को बीएसएफ की कमान मिली

45
आईपीएस आरएस भट्टी , आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी

बिहार के पुलिस प्रमुख (bihar police chief ) राजविंदर सिंह भट्टी ( आर एस भट्टी )  को  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (central industrial security force ) के महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है. श्री भट्टी भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं . वहीं सशस्त्र सीमा  बल के महानिदेशक  दलजीत सिंह चौधरी को अब सीमा सुरक्षा बल ( border security force ) का महानिदेशक बनाया गया है. श्री चौधरी भी भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अफसर हैं लेकिन उनका कैडर उत्तर प्रदेश है . दोनों ही अफसर अगले साल 60 साल की आयु पूरी होने के बाद रिटायर होंगे.

आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी (ips daljit singh chaudhary) को  इसी साल जनवरी में  सशस्त्र सीमा बल (sashastra seema bal) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था.  एसएसबी के प्रमुख का ओहदा  संभालने से पहले श्री चौधरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (central reserve police force – सीआरपीएफ) विशेष महानिदेशक के पद पर थे. एसएसबी को मुख्या तौर पर  नेपाल और भूटान से लगी भारत की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई है .  यदि कोई सेवा विस्तार या नया आदेश न हुआ तब यूपी कैडर ( up cadre )  के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी 30 नवंबर 2025 को  रिटायर होंगे.

उधर  बिहार कैडर  के आईपीएस अधिकारी आर एस भट्टी बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पहले भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. तब वह  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) के तौर पर  तैनात थे.  उससे पहले श्री भट्टी बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक ( dg military police )  थे. उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण  ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के पद पर भी काम किया है. बिहार कैडर ( bihar cadre ) के आईपीएस आर एस भट्टी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे.