बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी SSP ) घुले सुशील चंद्रभान ने देहात इलाके को दक्षिण व उत्तर जोन में विभाजित करने का प्रस्ताव कुछ अरसा पहले लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भेजा था . हाल ही में इसकी मंज़ूरी मिलने के साथ ही नए आईपीएस मानुष पारीक को यहां तैनात किया गया है.
मुकेश चंद्र मिश्रा को एसपी नार्थ (उत्तर) के रूप में बहेड़ी, नवाबगंज और हाईवे सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है. श्री मिश्रा का दफ्तर अब झुमका तिराहे के पास क्राइम ब्रांच के भवन में होगा.
कौन हैं मानुष पारीक :
बरेली देहात ( दक्षिण ) में नियुक्त नए आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक मूल रूप से राजस्थान के झुनझुनू के निवासी हैं और 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मानुष पारीक ने प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में सबसे पहले गाजियाबाद में सेवाएं दीं. इन दिनों वह एएसपी के तौर पर गोरखपुर में सीओ का काम देख रहे थे. प्रोन्नति के क्रम में उन्हें बरेली जिले में तैनाती दी गई है. मानुष पारीक से पहले इस पद पर बरेली में एएसपी ज्ञानदेव को भेजा गया था, लेकिन उन्होंने यहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया. इसके बाद उनकी जगह पारीक को जिम्मेदारी दी गई है .