आकाश तोमर की जगह अंकित मित्तल गोंडा के एसपी बनाए गए , आकाश पीएसी गए

488
आईपीएस अंकित मित्तल
उत्तर प्रदेश में पुलिस और अन्य नागरिक सेवाओं में तैनात अधिकारियों के तबादलों का शुरू हुआ सिलसिला  सप्ताह की शुरुआत के साथ चालू हो गया है .  मंगलवार को गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर को हटा दिया गया और  उनके स्थान पर पीएसी  की  8वीं बटालियन  (बरेली ) में तैनात आईपीएस अंकित मित्तल को गोण्डा भेजा गया है.   आकाश तोमर को उनके स्थान पर 8वीं बटालियन  का कमांडेंट  बनाया गया है. कुछ और आईपीएस अधिकारियों के भी स्थानान्तरण होने हैं .
आईपीएस अंकित मित्तल : 
गोंडा में तैनात किये गए पुलिस अधीक्षक 34 वर्षीय अंकित मित्तल भारतीय पुलिस सेवा के 2014 के अधिकारी हैं और मूलतः हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं . अंकित मित्तल (ips ankit mittal )  सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं.  गोंडा ज़िले की  नई ज़िम्मेदारी आने और बरेली से जाने पर उन्होंने ट्वीट किया और वहां पुलिस के साथियों को धन्यवाद अदा किया . संदेश में कहा , ” अपने सवा साल के पीएसी के सुखद कार्यकाल के बाद आज यहाँ से स्थानांतरण हुआ. हर जगह आपको कुछ नया सीखने समझने को मिलता है.सभी साथी कर्मियों ने अत्यंत सम्मान और स्नेह दिया.सभी का धन्यवाद. अगला पड़ाव #पुलिसअधीक्षक गोंडा” .बरेली में पीएसी  ( pac ) में तबादले से पहले अंकित मित्तल चित्रकूट के  पुलिस अधीक्षक रहे थे . उसी दौरान  उनका नाम  ईनामी डकैत भालचंद्र यादव की मुठभेड़ में मौत के केस में उछला था . भालचंद्र यादव के परिजनों की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर वो केस दर्ज किया गया था जिसमें आईपीएस अंकित मित्तल को भी आरोपी बनाया गया था . आरोप था एसपी और एसटीएफ़ के सदस्यों ने  पेशी पर सतना से आते समय भालचंद्र यादव और उसके भाई लालचंद्र को पकड़ लिया गया था और फिर गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी गई थी. अंकित मित्तल रामपुर के भी एसपी रहे हैं .


आईपीएस आकाश तोमर :

आकाश तोमर भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं . 34 वर्षीय आकाश तोमर की  सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त फैन फोलोइंग है . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के मूल निवासी हैं और सूचना तकनीक में बीटेक की डिग्री ली है . आकाश तोमर आईआईआईटी ( ट्रिपल आई टी ) इलाहाबाद के छात्र रहे हैं .
आईपीएस आकाश तोमर

आईपीएस आकाश तोमर  ( ips akash tomar ) 2021- 22 में  सहारनपुर के एसपी रहे हैं. आकाश तोमर ने वहां का चार्ज संभालते ही खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के मामलों की जांच के लिए  विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था. उसके जुटाए  सबूतों के आधार पर कई मुकदमे हाजी इकबाल और  उनके परिवार के सदस्यों पर दर्ज किए थे. हाजी इकबाल समेत  मुंशी नसीम की करीब 125 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की गई थी.  वहीं हाजी के तीनों बेटों अलीशान, जावेद और अफजल को गुंडा एक्ट में जेल भेज दिया दिया गया था. हालांकि आकाश तोमर का यह कार्यकाल साल भर का भी नहीं था.

आईपीएस आकाश तोमर को  दो बार पुलिस महानिदेशक की तरफ से प्रशंसा व सम्मान मिला है . 2020 में उनको डीजी कमेंडेशन सिल्वर डिस्क और जनवरी 2023 में गोल्ड डिस्क मिली थी .

अधिकारियों के  तबादले :
उत्तर प्रदेश  सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी ) सुरक्षा बीके सिंह समेत छह आईपीएस को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया.  उनके स्थान पर दूसरे आईपीएस अफसरों को तैनात किया जाना बाकी है.  कार्यमुक्त होने वाले अधिकारियों में विजिलेंस में तैनात एलवी एंटनी देवकुमार, सीबीसीआईडी में तैनात पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ) मोदक राजेश दिनेश राव, पीएसी में तैनात पुलिस अधीक्षक (एसपी ) सत्येंद्र कुमार, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनात एसपी सुजाता सिंह और नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी मीनाक्षी कात्यायन शामिल हैं.

इससे पहले सोमवार को  दो जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी ) राजेश कुमार सिंह और एटा के वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक उदय शंकर सिंह के नाम शामिल है अब नई तबादला लिस्ट के मुताबिक, आईपीएस राजेश कुमार सिंह को एटा के एसएसपी के पद पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही एटा के एसएसपी रहे उदय शंकर सिंह को फतेहपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है.