ये हुई न बात …!!!! इस पूरे किस्से को जानने के बाद हर किसी की जबान से यही शब्द निकलते हैं. ये सच्ची घटना आज दिल्ली में ही घटी.
हुआ यूँ कि पालम इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर दोपहर 12 .30 हनुमान मन्दिर के करीब वाहनों के चालान काट रहे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ASI श्रीराम , हवलदार भाल सिंह और सिपाही सुरेश की नजर सामने से आती हुई एक टैक्सी पर पड़ी …वो हैरान रह गये क्यूंकि टैक्सी का ड्राइवर ड्राइविंग करते करते ही बेहोश हो गया था और वो भी स्टेयरिंग पर ही …जैसे तैसे करके पुलिसकर्मियों ने टैक्सी को रोक लिया …बेहोश ड्राइवर योगेश को बाहर निकाला और फ़ौरन अंदाजा लगा लिया कि ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा है …वहीं सड़क किनारे लिटा कर उन्होंने योगेश को फर्स्ट ऐड के तहत सीने में पम्पिंग की ..और इसी बीच मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज भी कर दिया… उनका अंदाजा सही निकला, अच्छी बात ये रही कि थोड़ी सी देर में ही योगेश के दिल की धड़कन लौट आई और वो पूरे होश में आ गया …इसके बाद पहुंची PCR की वैन से योगेश को वसंत कुन्ज के स्पाइनल इन्जरीज अस्पताल पहुंचा दिया.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि योगेश 40 साल का है और UP 14 ET 7141 नम्बर की टैक्सी चलाता है. उसका परिवार गाज़ियाबाद के सूर्य नगर के पास प्रताप विहार में रहता है. योगेश की जान बचाने वाले इन पुलिसकर्मियों के लिये सलाम तो बनता ही है.