अलीज़ेता कबोर किंडा को संयुक्त राष्ट्र महिला पुलिस अधिकारी 2022 अवार्ड

277
अलीज़ेता कबोर किंडा
संयुक्त राष्ट्र महिला पुलिस अधिकारी का अवार्ड प्राप्त करतीं बुर्किना फासो की प्रमुख वारंट अधिकारी अलीज़ेता कबोर किंडा.

पश्चिम अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो की प्रमुख वारंट अधिकारी (chief warrant officer) अलीज़ेता कबोर किंडा (Alizeta Kabore Kinda ) को संयुक्त राष्ट्र महिला पुलिस अधिकारी का अवार्ड दिया प्रदान किया गया है. अलीज़ेता कबोर किंडा ने संयुक्त राष्ट्र के शान्ति अभियानों में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के संरक्षण व सुरक्षा में शानदार काम किया है. अलीज़ेता कबोर किंडा का कहना है कि उनको मिला ये सम्मान महिलाओं को पुलिस को करियर के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहन में मदद करेगा.

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से हर साल दिया जाने वाला संयुक्त राष्ट्र महिला पुलिस अधिकारी वार्षिक अवार्ड (United Nations Women Police Officer of the Year award ) 2011 में शुरू किया गया था. इस अवार्ड का मकसद है उन महिला अधिकारियों को पहचान दिलाना जिन्होंने पुलिस सेवा में रहते समाज के लिए असाधारण काम में योगदान दिया हो. अलीज़ेता कबोर किंडा को 31 अगस्त से 1 सितंबर 2022 में न्यू यॉर्क में हो रहे दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्र पुलिस प्रमुख शिखर सम्मेलन (United Nations Chiefs of Police Summit-UNCOPS) में ये अवार्ड दिया गया. भारत की पहली महिला आईपीएस और पुडुचेरी की उपराज्यपाल रहीं किरण बेदी इस कार्यक्रम में बतौर मॉडरेटर शामिल हुईं.

अलीज़ेता कबोर किंडा
बुर्किना फासो की प्रमुख वारंट अधिकारी अलीज़ेता कबोर किंडा.

संयुक्त राष्ट्र के पुलिस सलाहकार लुईस कार्रिल्हो ने अलीज़ेता कबोर किंडा के बारे में कहा, “वे और उनकी टीम माली की सरकार और समुदायों के बीच में एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद कर रही हैं जिससे संयुक्त राष्ट्र पुलिस का काम ज्यादा असरदार और जनता सुरक्षित होती है”.

संयुक्त राष्ट्र की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ चीफ वारंट अधिकारी किंडा ने अपने करियर के दौरान महिला और बाल अधिकार संरक्षण पर बहुत ध्यान दिया जिसमें 2013 से 2015 के बीच लोकतान्त्रिक गणराज्य कांगो में संयुक्त राष्ट्र संगठन अभियान (MONUSCO) में किया गया काम शामिल है. किंडा ने ये काम अपने देश बुर्किना फासो में सुरक्षा मंत्रालय और महिलाओं व बच्चों का संरक्षण करने वाली रीजनल ब्रिगेड में तैनाती के दौरान किया. चीफ वारंट अधिकारी किंडा ने महिलाओं और बच्चों पर होने वाले यौन शोषण व हिंसा के मामलों की जांच कर्ता के रूप में शानदार काम किया. ये ब्रिगेड राष्ट्रीय पुलिस की एक इकाई है.

शांति अभियानों के अंडर सेक्रेटरी जनरल जीन पियरे (jean pierre ) का कहना है कि किंडा अपने काम के जरिए एक ऐसी पुलिस सेवा का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हर तरह से सक्षम, गुणों से लैस और सुसज्जित है. उन्होंने कहा कि चीफ वारंट अधिकारी किंडा का काम, संयुक्त राष्ट्र शान्ति अभियानों में महिलाओं के शामिल होने से पड़ने वाले प्रभाव की एक रोशन मिसाल है.

बुर्किना फासो ( burkina faso) :

चीफ वारंट ऑफिसर किंडा बुर्किना फासो नाम के जिस मुल्क से ताल्लुक रखती हैं वो पश्चिम अफ्रीका का एक छोटा सा कम आबादी वाला और कम विकसित इलाका है. यहां 60 फीसदी मुस्लिम और 40 फ़ीसदी ईसाई आबादी है. सिर्फ 2 करोड़ की आबादी वाला बुर्किना फासो इस्लामिक स्टेट (IS) और अल कायदा (al Qaeda) से जुड़े आतंकवादी गुटों से प्रभावित रहा है.