रतन लाल के परिवार को 62 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

391
दिल्ली में दंगाइयों के हाथों मारे गए हवलदार रतन लाल पत्नी और बच्चों के साथ (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस के हवलदार रतन लाल के परिवार को पुलिस की तरफ 62 लाख रुपये और परिवार के सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया गया है. दिल्ली में, नये नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बीच दंगे के दौरान रतन लाल की सोमवार को हत्या कर दी गई थी.

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर वीए गुप्ता ने कल, राजस्थान के सीकर जिले में रतन लाल के गाँव तिहावली फतेहपुर में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की. उन्होंने हवलदार रतनलाल के परिवार वालों को कुल मिलाकर तीन चेक दिए जिनकी कुल रकम 62 लाख रुपये थी. ये पैसा शहीद फंड से और अनुदान राशि के तौर पर दी गई.

रतन लाल गोकुलपुरी इलाके के एसीपी के दफ्तर में रीडर थे. वह दंगाग्रस्त इलाके में एसीपी के साथ ही गये थे जब उन्हें दंगाइयों ने घेरकर मार डाला था.