उत्तर प्रदेश सरकार ( government of uttar pradesh ) ने नववर्ष में भारतीय पुलिस सेवा के 52 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है . इनमें सबसे वरिष्ठ अधिकारी 1992 बैच के दीपेश जुनेजा हैं जिनको महानिदेशक के पद पर तरक्की दी गई है. वहीं नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत 2000 बैच के 3 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त महानिदेशक ( एडीजी ) के ओहदे पर तरक्की दी गई है . दो अन्य आईपीएस है प्रशांत कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बेहद सम्मानीय आईपीएस अधिकारी रहे प्रकाश सिंह ने तरक्की की फीत लगाई. रिटायर्ड आईपीएस प्रकाश सिंह यूपी के अलावा सीमा सुरक्षा बल ( border security force) के भी महानिदेशक रहे हैं.
भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के 9 जबकि 2011 बैच के 25 और 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है.
वैसे 21 दिसंबर को विभागीय प्रोन्नति समिति ( departmental promotion committee ) की बैठक में इन अफसरों को तरक्की देने के फैसले पर मुहर लगाई गई थी. राज्यपाल की तरफ से अब दी गई अनुमति के बाद अफसरों की तरक्की का औपचारिक आदेश जारी किया गया है .
इसके साथ ही 2007 बैच के जिन 9 आईपीएस को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है , उनके नाम हैं : गीता सिंह, जोगेंद्र सिंह, अमित पाठक, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह और योगेश सिंह.
वहीं 2011 बैच के जिन 25 आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी के ओहदे पर तरक्की दी गई है उनके नाम हैं : शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना , डॉ. अरविंद चतुर्वेदी , आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, राम बदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और हृदेश कुमार .
इसके साथ ही 2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह भी डीआईजी बनाए गए हैं .
वहीं 2012 बैच के 13 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है. यह अफसर हैं : विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव , अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर .