जम्मू. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार राज्य में विशेष सशस्त्र पुलिस की सात और इंडिया रिजर्व बटालियन (India Reserve Battalion-आईआर) का गठन करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी व गोलीबारी की स्थिति में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों के शरण लेने के लिए करीब 14,500 सुरक्षा बंकरों का निर्माण किया जाएगा. राजनाथ ने शुक्रवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे के समापन से पहले यह ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती निवासियों के लिए 60 प्रतिशत आरक्षण के साथ पांच इंडिया रिजर्व बटालियन बनाई जाएंगी. जम्मू और घाटी के लिए एक-एक महिला बटालियन को तैनात किया जाएगा. यह राज्य में सुरक्षा को बढ़ाने के अलावा लगभग सात हजार युवा पुरुषों और महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार भी देगा. मंत्री ने कहा कि इन बटालियनों में से दो को मोर्चे वाली चौकियों से 0-10 किलोमीटर के बीच आने वाले गांवों की रक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.
The MHA has sanctioned two new women battalions for J&K police. One Battalion will be for Kashmir Division and One Battalion for Jammu Division. This will provide direct employment to nearly 2000 women of Jammu and Kashmir: HM
— HMO India (@HMOIndia) June 8, 2018
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर चिंतित है क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलीबारी जारी रखी है. राजनाथ सिंह ने कहा, “लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीमा के नजदीकी क्षेत्रों में प्रत्येक में 8-10 लोगों की क्षमता वाले 13,029 बंकरों और प्रत्येक में 40-50 लोगों की क्षमता वाले 1,431 सामुदायिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा.” इससे पहले, राजनाथ सिंह ने जम्मू में आरएस पुरा और नौशेरा सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था.