जम्मू कश्मीर के 36 पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया गया

125
जम्मू कश्मीर पुलिस
जम्मू कश्मीर पुलिस

जम्मू कश्मीर पुलिस से ऐसे 36 कार्मिकों को वक्त से पहले रिटायर कर दिया गया है जिनके काम में या निष्ठा गड़बड़ी पाई गई है. इनमें से कई वो है जो भ्रष्टाचार या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए है. जांच में पाया गया कि उनका आचरण जन सेवक के हिसाब से उचित नहीं है जो स्थापित आचार संहिता का उल्लंघन है.

जम्मू कश्मीर के सेवा कानूनों के तहत एक निश्चित समय के बाद सरकारी कर्मचारियों के काम और आचरण की नियमित समीक्षा प्रक्रिया के नतीजे के रूप में कर्मचारियों की स्थाई छुट्टी करने से जुड़े फैसले लिए गए हैं. इनमें से कई कर्मचारी गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल पाए गए, कुछ ऐसे थे जो एक विचारणीय समय सीमा के बाद भी दफ्तर से गैर कानूनी तरीके से गायब रहते थे, कुछ ऐसे जो जिनका काम संतोषजनक नहीं पाया गया तो कुछ ऐसे भी जो विभिन्न विभागीय जांच में कसूरवार साबित हुए. कुछेक पुलिसकर्मी भ्रष्ट मामलों में शामिल थे तो कुछ पर गंभीर किस्म के अपराधों में शामिल होने का आरोप था.

विभिन्न प्रकार की जांच और समीक्षा के बाद समीक्षा कमेटी ने इनके काम को असंतोषजनक पाया और जनहित में उनका सरकारी सेवा में बने रहना उचित नहीं पाया.