यूपी में 11 आईपीएस के तबादले , भारती सिंह ग़ाज़ियाबाद की ज्वाइंट कमिश्नर बनीं

414

उत्तर प्रदेश में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. इन ताज़ा तबादला  आदेशों के मुताबिक़ गौतम बुद्ध नगर की ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर भारती  सिंह को पास के ही गाज़ियाबाद में ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है.  भारती सिंह 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं . उनके स्थान पर आनंद राव कुलकर्णी गौतम बुद्ध नगर के ज्वाइंट कमिश्नर  ( joint commissioner ) बनाए गए हैं . कुलकर्णी 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अब तक अलीगढ रेंज के उप महानिरीक्षक थे.

यूपी पुलिस के तबादलों की लिस्ट में  2006  बैच के आईपीएस शलभ माथुर को मुरादाबाद से हटाकर कुलकर्णी की जगह अलीगढ़ का डी आई जी बनाया गया है . वहीँ उत्तर प्रदेश कैडर के 2009 बैच आईपीएस मुनिराज जी. को अयोध्या से हटाकर मुरादाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है .

उत्तर प्रदेश में जिन पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गए है उनमें अयोध्या, बलिया, फतेहगढ़ व शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी)  भी शामिल हैं. शाहजहांपुर के एसपी एस. आनंद को बलिया के  एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  वहीं फतेहगढ़ के एसपी रहे अशोक कुमार मीणा को अब  शाहजहांपुर का एसपी  बनाया गया है.  प्रतीक्षा सूची में  चल रहे दो एसपी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वैसे  जल्द ही  कुछ अन्य जिलों व रेंज की कमान भी बदले जाने की बात चल रही है .