ऐसा नहीं है कि सिर्फ सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-CRPF) अधिकारी और जवान ही आंतरिक सुरक्षा के लिये हर क्षण अपनी जान दांव पर लगाकर शांति और व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं बल्कि उनके परिवार के बच्चे भी उस माहौल में जिस तरह अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं वह काबिले-तारीफ है. विपरीत परिस्थितियों में भी CRPF परिवार के बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं. ऐसे ही प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों को आज झारखंड सेक्टर CRPF द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन रांची स्थित CRPF के ग्रुप केन्द्र के प्रांगण में हुआ.
प्रतिभा सम्मान समारोह
CRPF की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि CRPF के अपर महानिदेशक कुलदीप सिंह थे. उन्होंने बल के अधिकारियों एवं जवानों के बच्चों, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, को विशेष पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया. “चमकते सितारे’’ के अंतर्गत कराये गये बैडमिंटन, कैरम, नृत्य, पेंटिंग, कथा-लेखन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता बच्चों को भी विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
प्रतिभा का पल्लवन विपरीत परिस्थितियों में भी संभव
इस मौके पर कुलदीप सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए बताया कि प्रतिभा सिर्फ किताबी ज्ञान और अच्छे संसाधनों का मोहताज नहीं होती है. प्रतिभा का पल्लवन विपरीत परिस्थितियों में भी हो सकता है. जिसका CRPF एक ज्वलंत उदाहरण है. CRPF का कार्य इस प्रकार का है जिसमें अधिकारी एवं जवान ज्यादातर अपने घर-परिवार और बच्चों से दूर रहते हैं. इसकी वजह से बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी घर की महिलाओं एवं स्वयं बच्चों के ऊपर आ जाती है. इस तरह के विपरीत परिस्थितियों में भी CRPF परिवार के बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं. जिसके लिए वे विशेष बधाई के पात्र हैं. उन्होंने यह भी बताया कि CRPF परिवार के अधिकारियों एवं जवानों के बच्चे सम्मिलित रूप से एक मंच पर एक साथ आगे बढ़े इसके लिए हमारा महानिदेशालय भी प्रत्यनशील है.
ये अफसर रहे मौजूद
बल के अधिकारी एवं जवान द्वारा इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र, रांची परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम में झारखंड सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय आनंद लाठकर, डीआईजी अखिलेश प्रसाद सिंह, डीआईजी डीएस राठौर, डीआईजी चंद्र भूषण, डीआईजी मनीष सच्चर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जवान भी उपस्थित रहे.