गणतंत्र दिवस 2019 : 855 पुलिसकर्मी पदकों से सम्मानित

1114
गणतंत्र दिवस
राष्ट्रपति पुलिस पदक (फाइल फोटो)

भारत में इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 855 पुलिसकर्मियों को अलग अलग श्रेणी के पदक से सम्मानित किया गया है. शौर्य के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएमजी – PPMG) से तीन कर्मियों को सम्मानित किया गया है, शौर्य के लिए पुलिस पदक (पीएमजी-PMG) से 146 कर्मियों को नवाजा गया है वहीँ विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से 74 कर्मियों को और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से 632 कर्मियों को सम्मानित किया गया है.

शौर्य के लिए सभी तीनों राष्ट्रपति पुलिस पदक से सीआरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया गया है. यही नहीं, शौर्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए गए 146 कर्मियों में से 41 सीआरपीएफ के हैं. इसी तरह इनमें ओडिशा पुलिस के 26, जम्मू-कश्मीर पुलिस के 25, छत्तीसगढ़ पुलिस के 14, मेघालय के 13, उत्तर प्रदेश के 10, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ-BSF) के 08, दिल्ली के 04, झारखंड के 03 और असम राइफल्स एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी- ITBP) के एक एक कर्मी हैं.

पुरस्कार विजेताओं की सूची और ब्योरा नीचे दिया गया है जिसे देखने के लिए निम्नलिखित लिंक को क्लिक करें:

President’s Police Medals for Gallantry and Police Medals for Gallantry – List 1

President’s Police Medals for Distinguished Service – List 2

Police Medal for Meritorious Service – List 3

State Wise/ Force Wise list of medal awardees to the Police personnel- List 4