सीआरपीएफ ने कश्मीर के सोपोर में लगाया चिकित्सा शिविर

194
सीआरपीएफ
सीआरपीएफ के मेडिकल कैंप में इस तरह वृद्धों को चिकित्सा मदद मुहैया कराई गई.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ CRPF) की तरफ से कश्मीर के सोपोर में लगाए गए चिकित्सा शिविर में 500 से ज्यादा स्थानीय निवासियों ने इलाज कराया, दवाएं लीं या सलाह मशविरा लिया. इसमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बूढे शामिल रहे. चिकित्सा सहायता के मकसद से ये मेडिकल कैंप सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन ने चिंकीपुरा में लगाया था.

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ का मेडिकल कैंप

CRPF के प्रवक्ता के मुताबिक इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप को कोरोना वायरस संक्रमण और उसके इलाज व बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के जरिए के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया. लोगों को संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी की अवधारणा व अहमियत के बारे में बताया गया. लोगों को नि:शुल्क सेनेटाइजिंग किट भी दी गई.

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ का मेडिकल कैंप

CRPF का ये मेडिकल कैंप, उसकी नागरिकों से नजदीकियां बढाने और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा बढाने की नीति का हिस्सा है. CRPF की 24 घंटे चलने वाली हेल्प लाइन मददगार भी इसी कवायद का एक हिस्सा है जो कश्मीर में लोगों की सहायता करने के कारण बेहद लोकप्रिय है.

सीआरपीएफ
सीआरपीएफ का मेडिकल कैंप