सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक रजनी कान्त मिश्रा को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का मुखिया बनाया गया है और उनकी जगह एसएस देसवाल SSB के महानिदेशक बनाये गये हैं. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी रजनी कान्त मिश्र को केके शर्मा की जगह दी गई है जो 30 सितम्बर को रिटायर होंगे. केके शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1982 बैच (राजस्थान कैडर) के अधिकारी हैं.
हैरानी की बात है कि आईपीएस रजनी कान्त मिश्रा सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख के तौर पर सिर्फ 11 महीने ही रहेंगे क्यूंकि 31 अगस्त 2019 उनकी सेवानिवृति की तारीख है. दिलचस्प ये है कि रजनी कान्त शर्मा की जगह हरियाणा कैडर के जिन IPS अधिकारी एसएस देसवाल की एसएसबी (SSB) में नियुक्ति की गई है वो अभी तक सीमा सुरक्षा बल (BSF) में विशेष महानिदेशक के ओहदे पर थे. एसएस देसवाल भी रजनी कान्त मिश्र की तरह 1984 बैच के ही आईपीएस अधिकारी हैं.
दिलचस्प इत्तेफाक़ है कि उनकी सेवानिवृति की तारीख 31 अगस्त है लेकिन साल होगा 2021. कोई और आदेश न होने तक एसएस देसवाल SSB के मुखिया बने रहेंगे.
एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ उपरोक्त नियुक्तियों सम्बन्धी फैसला कैबिनेट की नियुक्तियों सम्बन्धी समिति (Cabinet Committee on Appointments – CCA) ने गृह मंत्रालय से आये प्रस्ताव पर लिया है.