आईटीबीपी (ITBP) की छठी बटालियन के परिसर का उद्घाटन, जवानों का सम्मान

1449
इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (ITBP) के बहादुर जवानों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया. (Photo/ITBP के ट्विटर हैंडल से)

छपरा (बिहार). केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (22 अप्रैल 2018) को यहाँ आईटीबीपी (ITBP) की छठी बटालियन के परिसर का उद्घाटन लिया. इस मौके पर उन्होंने इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (ITBP) के बहादुर जवानों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. गृह मंत्री ने जवानों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि बल के जवानों की क्षमता में आगे भी ऐसे ही निरंतर प्रगति होती रहेगी.