भारत सरकार की राजभाषा कार्यान्वयन नीति के तहत कामकाज में हिन्दी के इस्तेमाल के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सीआरपीएफ के ग्रेटर नोएडा ग्रुप सेंटर के डीआईजी कार्यालय को राजभाषा शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. दादरी में एनटीपीसी सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक में, वर्ष 2018 -19 में किये गये काम के लिए, सीआरपीएफ के इस ग्रुप सेंटर के डीआईजी कार्यालय का चयन किया गया. ये प्रथम पुरस्कार है.
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अपूर्ब कुमार दास और केन्द्रीय गृह मंत्रालय में उप निदेशक (राजभाषा) अजय मलिक ने ये पुरस्कार दिए. सीआरपीएफ डीआईजी कार्यालय से पुरस्कार स्वीकार करने के लिए उप कमान्डेंट रामभरोसे और राजभाषा प्रभारी आर पी नौटियाल आये.
सीआरपीएफ के इस कार्यालय ने आभार व्यक्त करते हुए जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है ये कार्यालय राजभाषा हिन्दी के उत्तरोत्तर विकास के लिए हमेशा कोशिश करता रहेगा.